रोहतास : बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में (Road Accident In Rohtas ) एक किसान के मौत हो गई. दरअसल तेज रफ्तार मैजिक की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. घटना जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के बकनौरा एनएच 119 के की है. मृृतक की पहचान बकनौरा निवासी 65 वर्षिय दशरथ महतो के रूप में हुई है. वह खेत से वापस घर जाने के क्रम में मैजिक वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : रोहतास में युवक की हत्या, ऑटो में बैठने के दौरान कनपटी में सटाकर मारी गोली
ग्रामीणों किया सड़क जाम : हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डेहरी यदुुनाथपुर सड़क को सात घंटे जाम कर दिया. लोग सड़क पर ब्रेकर की मांग पर अड़े रहे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बकनौरा से सुंदर गंज तक लगभग तीन से चार सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. दुर्घटना संभावित क्षेत्र होने के कारण यहां ब्रेकर दिया जाए. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि एनएच संबंधित विभाग को ब्रेकर देने की सूचना हमलोग मेल कर चुके हैं.
पत्नी की भी हादसे में हो गयी थी मौत : स्थानीय लोगों के मुताबिक तकरीबन 5 महीना पूर्व इसी जगह पर किसान रामचंद्र यादव की पत्नी की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. अब तक उनके परिजनों को लाभ नहीं मिल पाया है. इससे स्थानीय लोग में और भी आक्रोश है. लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मौके पर सीओ आशु रंजन, थाना अध्यक्ष कुमार, धर्मेंद्र, बीडीओ बबलू कुमार के द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवा गया. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
"मृतक के परिजनों को जिला परिवहन कार्यालय से पांच लाख की राशि मुहैया कराई जाएगी. आक्रोशित लोगों ने 7 घंटे तक एनएच-119 को जाम कर दिया था. प्रशासन के द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया." -आशु रंजन, सीओ
ये भी पढ़ें : सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत