ETV Bharat / state

घर में घुसकर 70 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, पुलिस ने बताया पैसे के लेनदेन का मामला

रोहतास के इंद्रपुरी थाना इलाके में कुछ लोग विजय सिंह (Seventy Lakh Extortion Demand In Rohtas) के घर में घुस गए और आरोप है कि 70 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. इस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट भी की. साथ ही उनके कुत्ते को चाकू मार दिया और रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

अपराधियों ने घर में घुसकर मांगी 70 लाख की रंगदारी
अपराधियों ने घर में घुसकर मांगी 70 लाख की रंगदारी
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 7:28 PM IST

रोहतास: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही (Increasing Crime In Bihar) है. हाल के दिनों में जिस तरह व्यापारियों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों पर जानलेवा हमले और रंगदारी मांगने के मामले सामने आए हैं. इससे लोगों में काफी डर का माहौल बन गया है. ताजा मामला रोहतास जिले के इंद्रपुरी इलाके का है. जहां बदमाशों ने घर में घुसकर विजय सिंह की पत्नी और उनके बेटे के साथ मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी से 70 लाख (Extortion Demanded From Family In Rohtas) की रंगदारी मांगी और उनके बेटे को जबरन खींचकर ले जाने लगे. इतना ही नहीं उन लोगों ने घर में मौजूद उनके पालतू कुत्ते के भौंकने पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: नाली के विवाद में बालू व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या, शादी के घर में पसरा मातम

महिला और उसके बेटे को पीटा: घटना के बारे में बताया जाता कि कटार गांव के रहने वाले विजय सिंह की पत्नी और बेटे घर में थे. तभी चार से पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने घर का दरवाजा खुलवाया और अंदर घुस गए. पीड़ित महिला ने बताया कि उन्होंने पहले पति को फोन लगाने की बात की, उसके बाद पैसों की डिमांड करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बेटे को जबरन खींचकर ले जाने लगे. बदमाशों ने इस दौरान मारपीट भी की. महिला ने बताया कि उन लोगों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर 70 लाख नहीं पहुंचाया तो जान से मार देंगे. वहीं, पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत इंद्रपुरी थाने में की है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले पर इंद्रपुरी थाने के एसएचओ राकेश गोस्वामी ने बताया कि आवेदन मिला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया यह मामला आपस में पैसे की लेनदेन का लगता है. इस मामले में राजा राम समेत 5 से 6 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. डॉगी पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. फिलहाल जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहटा में पूजा से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या.. ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाके में दहशत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही (Increasing Crime In Bihar) है. हाल के दिनों में जिस तरह व्यापारियों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों पर जानलेवा हमले और रंगदारी मांगने के मामले सामने आए हैं. इससे लोगों में काफी डर का माहौल बन गया है. ताजा मामला रोहतास जिले के इंद्रपुरी इलाके का है. जहां बदमाशों ने घर में घुसकर विजय सिंह की पत्नी और उनके बेटे के साथ मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी से 70 लाख (Extortion Demanded From Family In Rohtas) की रंगदारी मांगी और उनके बेटे को जबरन खींचकर ले जाने लगे. इतना ही नहीं उन लोगों ने घर में मौजूद उनके पालतू कुत्ते के भौंकने पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: नाली के विवाद में बालू व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या, शादी के घर में पसरा मातम

महिला और उसके बेटे को पीटा: घटना के बारे में बताया जाता कि कटार गांव के रहने वाले विजय सिंह की पत्नी और बेटे घर में थे. तभी चार से पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने घर का दरवाजा खुलवाया और अंदर घुस गए. पीड़ित महिला ने बताया कि उन्होंने पहले पति को फोन लगाने की बात की, उसके बाद पैसों की डिमांड करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बेटे को जबरन खींचकर ले जाने लगे. बदमाशों ने इस दौरान मारपीट भी की. महिला ने बताया कि उन लोगों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर 70 लाख नहीं पहुंचाया तो जान से मार देंगे. वहीं, पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई घटना की लिखित शिकायत इंद्रपुरी थाने में की है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले पर इंद्रपुरी थाने के एसएचओ राकेश गोस्वामी ने बताया कि आवेदन मिला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया यह मामला आपस में पैसे की लेनदेन का लगता है. इस मामले में राजा राम समेत 5 से 6 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. डॉगी पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. फिलहाल जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहटा में पूजा से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या.. ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाके में दहशत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.