ETV Bharat / state

DM ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण, कर्मियों को लगाई फटकार

डीएम पंकज दीक्षित बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:54 PM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज का रोहतास डीएम पंकज दीक्षित ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुव्यवस्था को देख कर उन्होंने कर्मियों को फटकार लगाई. साथ ही चिकित्सक एवं कर्मियों को कर्तव्य निर्वहन के प्रति सचेत रहने का आदेश दिया.

2 घंटे तक किया निरीक्षण
बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के लिए बने नवनिर्मित भवन में स्थापित आइसोलेशन सेंटर सहित अस्पताल के अन्य व्यवस्थाओं का डीएम ने लगभग 2 घंटे तक गाहनता पूर्वक निरीक्षण किया. वर्तमान में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती संक्रमितों को मिलने वाली व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुधार के पक्ष को जानने के लिए डीएस ओमप्रकाश से कई प्रश्न किया.

निरीक्षण के दौरान एएनएम स्कूल भवन के इर्द-गिर्द पड़े कचरे को देखकर डीएम भड़क उठे और सफाई व्यवस्था में लगे संवेदक तथा कर्मियों की जमकर क्लास लगाई. डीएम ने कॉलेज के पीछे चाहरदिवारी नहीं होने पर अस्पताल प्रबंधन से कारण जानते हुए इसके लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए जिला से डिमांड करने का आदेश दिया.

किचन का भी लिया जायजा
डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती संक्रमित के लिए बनाए गए किचन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में दोषियों पर कार्रवाई करने की बात भी डीएम ने कही. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार, एसडीएम विजयंत, डीएसपी राज कुमार, डॉक्टर डी नारायण, डॉक्टर प्रभास कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज का रोहतास डीएम पंकज दीक्षित ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुव्यवस्था को देख कर उन्होंने कर्मियों को फटकार लगाई. साथ ही चिकित्सक एवं कर्मियों को कर्तव्य निर्वहन के प्रति सचेत रहने का आदेश दिया.

2 घंटे तक किया निरीक्षण
बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के लिए बने नवनिर्मित भवन में स्थापित आइसोलेशन सेंटर सहित अस्पताल के अन्य व्यवस्थाओं का डीएम ने लगभग 2 घंटे तक गाहनता पूर्वक निरीक्षण किया. वर्तमान में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती संक्रमितों को मिलने वाली व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुधार के पक्ष को जानने के लिए डीएस ओमप्रकाश से कई प्रश्न किया.

निरीक्षण के दौरान एएनएम स्कूल भवन के इर्द-गिर्द पड़े कचरे को देखकर डीएम भड़क उठे और सफाई व्यवस्था में लगे संवेदक तथा कर्मियों की जमकर क्लास लगाई. डीएम ने कॉलेज के पीछे चाहरदिवारी नहीं होने पर अस्पताल प्रबंधन से कारण जानते हुए इसके लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए जिला से डिमांड करने का आदेश दिया.

किचन का भी लिया जायजा
डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती संक्रमित के लिए बनाए गए किचन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में दोषियों पर कार्रवाई करने की बात भी डीएम ने कही. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार, एसडीएम विजयंत, डीएसपी राज कुमार, डॉक्टर डी नारायण, डॉक्टर प्रभास कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.