बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : रोहतास जिला की दिनारा विधानसभा सीट (210) बक्सर लोकसभा सीट अंतर्गत आती है. यह बिहार की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है. इस सीट पर वर्तमान विधायक नीतीश कैबिनेट के मंत्री जय कुमार सिंह हैं.
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में दिनारा विधानसभा सीट की बात की जाए, तो इस सीट पर कुल मतदाता 2 लाख 72 हजार 725 थे.
- इनमें पुरुष मतदाता- 1 लाख 46 हजार 630 और
- महिला मतदाता 1 लाख 26 हजार 089 थीं.
ये सीट 1951 में अस्तित्व में आई, शुरूआती चुनाव में कांग्रेस का यहां दबदबा रहा. इसके बाद इस सीट पर जनता दल और जनता दल युनाइटेड ने जीत दर्ज की.
-
युवाओं पर फोकस है महागठबंधन का मेनिफेस्टो, तेजस्वी बोले- 10 लाख नौकरी पर होगा पहला हस्ताक्षरhttps://t.co/0Q5iFx1Pzp
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">युवाओं पर फोकस है महागठबंधन का मेनिफेस्टो, तेजस्वी बोले- 10 लाख नौकरी पर होगा पहला हस्ताक्षरhttps://t.co/0Q5iFx1Pzp
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020युवाओं पर फोकस है महागठबंधन का मेनिफेस्टो, तेजस्वी बोले- 10 लाख नौकरी पर होगा पहला हस्ताक्षरhttps://t.co/0Q5iFx1Pzp
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020
इस बार चुनावी मैदान में एनडीए के तहत इस सीट पर जेडीयू और महागठबंधन की ओर से आरजेडी उम्मीदवार हैं. वहीं, जाप, आरएलएसपी और एलजेपी प्रत्याशी भी जनता का समर्थन मांग रहे हैं. देखना होगा जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है.
पार्टी | उम्मीदवार |
जेडीयू | जय कुमार सिंह |
आरजेडी | विजय कुमार मंडल |
एलजेपी | राजेंद्र प्रसाद सिंह |
आरएलएसपी | रमेश सिंह |
जाप | अरुण कुमार सिंह |