रोहतासः जिले में जलजमाव से परेशान लोगों ने ड्रेनेज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले समाहरणालय पर धरना दिया. सासाराम के न्यू एरिया मोहल्ले के लोग इस धरना में शामिल हुए और जल्द से जल्द नाले के निर्माण की मांग की.
जलजमाव से परेशान लोगों का धरना प्रदर्शन
जिला मुख्यालय सासाराम स्थित न्यू एरिया का पॉश मोहल्ला सालों भर जलजमाव की समस्या से जूझता रहता है. इस समस्या से परेशान लोगों ने कई बार सम्बंधित अधिकारियों से गुहार भी लगाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. जलजमाव की समस्या से आजिज लोगों के सब्र का बांध टूट गया और इसी को लेकर आज समाहरणालय पर न्यू एरिया के लोगों सहित कई वार्ड पार्षदों ने धरना दिया.
जल्द नाले के निर्माण की मांग
धरना दे रहे लोगों का कहना था कि जब तक नगर में ड्रेनेज निर्माण का दूसरा चरण नहीं शुरू होगा, तब तक नगर को जलजमाव से मुक्त नहीं किया जा सकता है.