रोहतास: बिहार के रोहतास में डालमियानगर की महिला पार्षद और कई पार्षदों की मंडली एसपी से मिलने पहुंचे. शहर के महिला पार्षद के पुत्र के उपर चाकूओं से कई बार वार किया गया था. इसी मामले की गंभीरता से जांच की मांग के लिए डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के सभी पार्षद गोल बंद हो गए हैं. इसीलिए डेहरी डालमियानगर की मुख्य पार्षद शशि कुमारी के नेतृत्व में सभी 39 वार्ड पार्षदों का डेलिगेशन एसपी से मिल कर कार्यवाही की मांग करने पहुंची. बता दें कि हमले का आरोप पार्षद पुत्र आकाश के दोस्त अंकित कुमार सहित अन्य पर लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- छपरा में बालू माफियाओं पर बड़ी कारवाई, करोड़ों का बालू जब्त
एसपी से मिलने पहुंचे सभी पार्षद : दरअरसल पार्षदों के डेलिगेशन ने रोहतास एसपी विनीत कुमार से मिलकर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने गई. जबकि एसपी किसी कार्यवश उपस्थित नहीं थे. तब उनके स्थान पर पार्षदों के डेलिगेशन ने मुख्यालय डीएसपी राजेश कुमार को आवेदन सौंपा. इस आवेदन के अनुसार डेहरी डालमियानगर नगर मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने बताया कि डालमियानगर वार्ड नंबर 9 की वार्ड पार्षद धर्मशिला देवी के पुत्र आकाश कुमार पर घर का दरवाजा खोलवाकर धारदार चाकू से हमलावरों ने हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गए थे. उनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा था. इस स्थिति में डेहरी के सभी वार्ड पार्षदों ने निर्णय लिया कि रोहतास एसपी से मिलकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग करने का आवेदन दिया जाए. इसी के तहत सभी लोग एसपी कार्यालय पहुंचे.
हमलावरों पर कार्रवाई की मांग: उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है. वहीं मामले में वरीय अधिकारी के द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद कहा कि पार्षद पुत्र पर हमला निंदनीय हैं. हमलावर की गिरफ्तारी के लिए रोहतास एसपी को पत्र दिया गया है. इस मामले पर अधिकारियों की ओर से जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गई है.
"इस हमले के सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले, ताकि सभी लोगों का कानून पर विश्वास कायम रह सके" - रवि कुमार, वार्ड पार्षद, डालमियानगर
यह भी पढ़ें- Chapra News: बालू माफियाओं ने की खनन इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश, इंस्पेक्टर ने भाग कर बचाई जान