ETV Bharat / state

रोहतास के डेहरी में महिलाओं के हाथ नप की कमान, शशि बनीं मुख्य पार्षद, रानी बनीं उपमुख्य पार्षद

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 7:35 PM IST

रोहतास में डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका (Dehri Dalmiya Nagar Municipality) चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां से शशि कुमारी ने मुख्य पार्षद के पद पर कब्जा जमाया है. उपमुख्य पार्षद के पद पर रानी कुमारी विजेता हुई हैं. जीत की घोषणा होते ही मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. दोनों ने अपनी जीत के लिए जनता का धन्यवाद दिया है.

डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका चुनाव में महिलाओं का वर्चस्व
डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका चुनाव में महिलाओं का वर्चस्व
डेहरी में जीत के बाद जश्न.

रोहतास: बिहार के रोहतास में बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) के नजीतेज घोषित हो गए है. डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका चुनाव 2022 (Dehri Dalmiya Nagar Municipality Election Result) के चुनाव के मतों की मतगणना के बाद शशि कुमारी ने जीत का परचम लहराया है. शशि कुमारी ने मुख्य पार्षद के पद पर कब्जा जमाया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योति कुमारी को कड़ी शिकस्त दी. दूसरी तरफ उपमुख्य पार्षद के पद पर रानी कुमारी विजेता हुईं. जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेबा रूखसार को कड़ी शिकस्त दी. मतगणना के बाद जिला मुख्यालय सासाराम के तकिया बाजार समिति के प्रांगण में डेहरी की एसडीएम चंद्रमा अत्री ने दोनों विजेता उम्मीदवारों को प्रशस्ति पत्र देकर औपचारिक रूप से विजयी घोषित किया.

ये भी पढे़ं- दिग्गजों को आम प्रत्याशियों ने दी पटखनी, मंत्री सुरेन्द्र राम की मां और बहू निकाय चुनाव हारीं

डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका चुनाव 2022 : जीत की घोषणा होते ही मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. काफी संख्या में जुटे समर्थकों ने दोनों विजयी उम्मीदवारों को फूल-मालाओं से लाद दिया. जिसके बाद बैंड बाजे की धुन पर जमकर डांस करते हुए विजय जुलूस भी निकाला. मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने बताया कि जीत का सारा श्रेय डेहरी नगर पालिका क्षेत्र की जनता को जाता है, जिस कारण ही वह विजयश्री हासिल हुई हैं.

'डेहरी नगर पालिका क्षेत्र की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर हमें जिताया है. जिस तरह से खासकर महिलाओं का हमें समर्थन मिला है, वो बड़ी बात है. क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी. अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगी.' - शशि कुमारी, मुख्य पार्षद, डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका

डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका चुनाव के नतीजे घोषित : बता दें कि डेहरी के मुख्य पार्षद पद पर विजयी उम्मीदवार शशि कुमारी को 14150 मत मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं ज्योति कुमारी को मात्र 11199 मत मिले हैं. इस प्रकार शशि कुमारी 2,951 मतों के अंतर से मुख्य पार्षद चुनी गईं. वहीं, दूसरी ओर डेहरी नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद के पद पर रानी कुमारी को 13994 मत मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं जेबा रूखसार को मात्र 8756 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार कुल 5,238 मतों के अंतर से रानी कुमारी उपमुख्य पार्षद चुनी गई.

डेहरी में जीत के बाद जश्न.

रोहतास: बिहार के रोहतास में बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) के नजीतेज घोषित हो गए है. डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका चुनाव 2022 (Dehri Dalmiya Nagar Municipality Election Result) के चुनाव के मतों की मतगणना के बाद शशि कुमारी ने जीत का परचम लहराया है. शशि कुमारी ने मुख्य पार्षद के पद पर कब्जा जमाया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योति कुमारी को कड़ी शिकस्त दी. दूसरी तरफ उपमुख्य पार्षद के पद पर रानी कुमारी विजेता हुईं. जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेबा रूखसार को कड़ी शिकस्त दी. मतगणना के बाद जिला मुख्यालय सासाराम के तकिया बाजार समिति के प्रांगण में डेहरी की एसडीएम चंद्रमा अत्री ने दोनों विजेता उम्मीदवारों को प्रशस्ति पत्र देकर औपचारिक रूप से विजयी घोषित किया.

ये भी पढे़ं- दिग्गजों को आम प्रत्याशियों ने दी पटखनी, मंत्री सुरेन्द्र राम की मां और बहू निकाय चुनाव हारीं

डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका चुनाव 2022 : जीत की घोषणा होते ही मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. काफी संख्या में जुटे समर्थकों ने दोनों विजयी उम्मीदवारों को फूल-मालाओं से लाद दिया. जिसके बाद बैंड बाजे की धुन पर जमकर डांस करते हुए विजय जुलूस भी निकाला. मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने बताया कि जीत का सारा श्रेय डेहरी नगर पालिका क्षेत्र की जनता को जाता है, जिस कारण ही वह विजयश्री हासिल हुई हैं.

'डेहरी नगर पालिका क्षेत्र की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर हमें जिताया है. जिस तरह से खासकर महिलाओं का हमें समर्थन मिला है, वो बड़ी बात है. क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी. अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगी.' - शशि कुमारी, मुख्य पार्षद, डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका

डेहरी डालमिया नगर नगर पालिका चुनाव के नतीजे घोषित : बता दें कि डेहरी के मुख्य पार्षद पद पर विजयी उम्मीदवार शशि कुमारी को 14150 मत मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं ज्योति कुमारी को मात्र 11199 मत मिले हैं. इस प्रकार शशि कुमारी 2,951 मतों के अंतर से मुख्य पार्षद चुनी गईं. वहीं, दूसरी ओर डेहरी नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद के पद पर रानी कुमारी को 13994 मत मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं जेबा रूखसार को मात्र 8756 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार कुल 5,238 मतों के अंतर से रानी कुमारी उपमुख्य पार्षद चुनी गई.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.