ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी डांसरों के ठुमकों पर नहीं लग रहा ब्रेक, रातभर चली पार्टी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - शादी समारोह में डांस प्रोग्राम

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिहार में लॉकडाउन लगा है. सरकार ने डीजे और डांस प्रोग्राम पर रोक लगाया है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं. रोहतास में एक शादी समारोह में डांस प्रोग्राम हुआ. रातभर डीजे की धुन पर डांसरों ने परफॉर्म किया. इस दौरान किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था. डांस देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ जुटी थी.

Dance program
लॉकडाउन में डांस प्रोग्राम
author img

By

Published : May 26, 2021, 5:19 PM IST

रोहतास: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिहार में लॉकडाउन लगा है. राज्य सरकार ने डीजे और डांस प्रोग्राम पर रोक लगाया है. विवाह में भी सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है, लेकिन इस सरकारी आदेश को लोग कितना मान रहे हैं इसकी बानगी रोहतास में देखने को मिली. यहां एक विवाह समारोह के दौरान रातभर डांस पार्टी चली. महिला डांसरों का नाच देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही.

यह भी पढ़ें- ब्लैक डे मना रहे किसान, भैंस पर सवार होकर राजद कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून का किया विरोध

डांस देखने के लिए जुटी भीड़
घटना जिले के दावथ थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की है. यहां एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम आयोजित किया गया था. रातभर नर्तकियों ने भोजपुरी फिल्मों के अश्लील गानों पर ठुमके लगाए और इसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटी. किसी के चेहरे पर मास्क न दिखा. कोरोना महामारी से बेखौफ लोग डांसरों के परफॉर्मेंस का लुफ्त उठाने में तल्लीन दिखे. न आयोजकों को पुलिस प्रशासन का डर था और न डांसरों को.

Dance program
महिला डांसरों का नाच देखने के लिए जुटी भीड़.

दावथ थाना की पुलिस के नाक के नीचे जनकपुर गांव में रातभर धूम-धड़ाका होता रहा. लोग मनमौजी करते रहे. उन्हें कोई रोकने वाला नहीं था. गौरतलब है कि रोहतास के करगहर में भी दो दिन पहले एक श्राद्ध कार्यक्रम में भी डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया था. यहां मनचलों ने नर्तकियों पर खूब पैसे उड़ाए थे. मामला प्रकाश में आने पर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें- राजधानी पटना में 'यास' तूफान का असर, रुक-रुक कर हो रही बारिश

रोहतास: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिहार में लॉकडाउन लगा है. राज्य सरकार ने डीजे और डांस प्रोग्राम पर रोक लगाया है. विवाह में भी सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है, लेकिन इस सरकारी आदेश को लोग कितना मान रहे हैं इसकी बानगी रोहतास में देखने को मिली. यहां एक विवाह समारोह के दौरान रातभर डांस पार्टी चली. महिला डांसरों का नाच देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही.

यह भी पढ़ें- ब्लैक डे मना रहे किसान, भैंस पर सवार होकर राजद कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून का किया विरोध

डांस देखने के लिए जुटी भीड़
घटना जिले के दावथ थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की है. यहां एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम आयोजित किया गया था. रातभर नर्तकियों ने भोजपुरी फिल्मों के अश्लील गानों पर ठुमके लगाए और इसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटी. किसी के चेहरे पर मास्क न दिखा. कोरोना महामारी से बेखौफ लोग डांसरों के परफॉर्मेंस का लुफ्त उठाने में तल्लीन दिखे. न आयोजकों को पुलिस प्रशासन का डर था और न डांसरों को.

Dance program
महिला डांसरों का नाच देखने के लिए जुटी भीड़.

दावथ थाना की पुलिस के नाक के नीचे जनकपुर गांव में रातभर धूम-धड़ाका होता रहा. लोग मनमौजी करते रहे. उन्हें कोई रोकने वाला नहीं था. गौरतलब है कि रोहतास के करगहर में भी दो दिन पहले एक श्राद्ध कार्यक्रम में भी डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया था. यहां मनचलों ने नर्तकियों पर खूब पैसे उड़ाए थे. मामला प्रकाश में आने पर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें- राजधानी पटना में 'यास' तूफान का असर, रुक-रुक कर हो रही बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.