रोहतास: इंदिरा आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार आशियाना देती है. लेकिन कर्णपुरा गांव के इंद्रा आवास सहायक पर ग्रामीणों द्वारा रिश्वतखोरी का आरोप लगाया जा रहा है. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिए है.
जिंदगी जैसे तैसे गुजारने को है मजबूर
गौरतलब है कि जिला के चेनारी प्रखंड के कर्णपुरा गांव में जहां गरीब के पास घर भी नहीं है. लिहाजा वह अपनी जिंदगी जैसे-तैसे गुजारने को मजबूर हैं. गांव के कई ग्रामीणों ने इंदिरा आवास सहायक पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है.
जांच के आदेश
लिहाजा इस मामले में बीडीओ ने बताया की हमारे पास कोई लिखित आवेदन नहीं है. लेकिन फिर भी अगर इस तरह की शिकायतें हैं तो इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. साथ ही दोषी पाए जाने वाले इंदिरा आवास सहायक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.