ETV Bharat / state

रोहतासः जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहा CRPF, ड्रोन से लॉकडाउन की हो रही निगरानी

लॉकडाउन के बीच सीआरपीएफ के जवान लोगों की मदद करने में जुटे हैं. जवान पहाड़ी गांवों की निगरानी ड्रोन कैमरे से कर रहे हैं. साथ ही जरूरतमंदों के घर जाकर राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 8:30 AM IST

रोहतासः जिला के नक्सल प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सीआरपीएफ की ओर से ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जा रहा है. कमांडेंट भूपेश यादव के निर्देशानुसार पहाड़ी गांवो में लॉकडाउन की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है.

फिजिकल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन
सीआरपीएफ ए/47 बटालियन ने रोहतास थाना क्षेत्र के सतगलिया, नोनाही, हरिजन टोला और उचैला में सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री बांटी. सीआरपीएफ ने गांव के गरीबों और जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल, बिस्कुट, हल्दी, धनिया और मिर्च पावडर के साथ-साथ आलू, प्याज और दूध के पैकेट का वितरण किया. इसके अलावा मास्क, साबुन और सैनेटाइजर की बांटे गए. फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जवानों ने घर-घर राहत सामग्री पहुंचाई.

सीआरपीएफ कर रहा मदद
सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट प्रभात पांडे ने बताया कि पहाड़ी गांव के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावे स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है. सीआरपीएफ टीम ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो सीआरपीएफ से संपर्क करें, समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा.

रोहतास
जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटते सीआरपीएफ के जवान

नक्सल प्रभावित इलाकों में भी पहुंचाई राहत सामग्री
बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद से सीआरपीएफ जन सरोकार में लगी हुई है. जिले के पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान चलाकर वनवासियों को राहत सामग्री बांटी जा रही है. जवान लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं.

रोहतासः जिला के नक्सल प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सीआरपीएफ की ओर से ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जा रहा है. कमांडेंट भूपेश यादव के निर्देशानुसार पहाड़ी गांवो में लॉकडाउन की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है.

फिजिकल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन
सीआरपीएफ ए/47 बटालियन ने रोहतास थाना क्षेत्र के सतगलिया, नोनाही, हरिजन टोला और उचैला में सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री बांटी. सीआरपीएफ ने गांव के गरीबों और जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल, बिस्कुट, हल्दी, धनिया और मिर्च पावडर के साथ-साथ आलू, प्याज और दूध के पैकेट का वितरण किया. इसके अलावा मास्क, साबुन और सैनेटाइजर की बांटे गए. फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जवानों ने घर-घर राहत सामग्री पहुंचाई.

सीआरपीएफ कर रहा मदद
सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट प्रभात पांडे ने बताया कि पहाड़ी गांव के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावे स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है. सीआरपीएफ टीम ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो सीआरपीएफ से संपर्क करें, समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा.

रोहतास
जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटते सीआरपीएफ के जवान

नक्सल प्रभावित इलाकों में भी पहुंचाई राहत सामग्री
बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद से सीआरपीएफ जन सरोकार में लगी हुई है. जिले के पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान चलाकर वनवासियों को राहत सामग्री बांटी जा रही है. जवान लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.