ETV Bharat / state

रोहतास में रिटायर्ड शिक्षक से 1.70 लाख रुपया उड़ाया, बैंक से पीछे लग गए थे बदमाश

रोहतास में रिटायर्ड शिक्षक से छिनतई का मामला आया है. अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग शिक्षक के घर के पास से उड़ा लिया. शिक्षक बैंक से पैसा लेकर साइकिल से घर जा रहे थे. बैंक से पीछा कर रहे अपराधियों ने शिक्षक के घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में रिटायर्ड शिक्षक से रुपयों से भरे बैग की छिनतई
रोहतास में रिटायर्ड शिक्षक से रुपयों से भरे बैग की छिनतई
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 6:19 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में रिटायर्ड शिक्षक से एक लाख 70 हजार रुपयों से भरा बैग (Criminals Snatched Money In Rohtas) उड़ा लिया. शिक्षक स्टेट बैंक ऑफ सासाराम शाखा से रुपया निकालकर साइकिल से शिक्षक सासाराम नगर थाना क्षेत्र (Sasaram Nagar Police Station) के फजलगंज स्थित अपने घर के पास पहुंच चुके थे. इस बीच शिक्षक पास में साइकिल खड़ी कर साइड में पेशाब करने लगे. इसी बीच एक बाइक साइकिल के पास रुका और फिर तेजी से निकल गया. चंद पल के बाद जैसे ही वे शिक्षक मुड़े साइकिल से रुपयों से भरा थैला गायब था. इसके बाद शिक्षक ने मामले की जानकारी नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पटना: इनकम टैक्स चौराहे पर झारखंड के रेलवे स्टॉफ से दो लाख छीनकर भागे बदमाश

"स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सासाराम से 1.70 लाख रुपए निकाल कर लौट रहे थे, तभी बाइक से पीछा कर रहे बदमाशों ने दुर्गाकुंड फजलगंज सासाराम इलाके में मेरे घर पहुंचने के साथ ही साइकिल में रखा बैग को लेकर भाग गये. मामले की शिकायत नगर थाना सासाराम से कर चुका हूं."-मुरली प्रसाद, छिनतई के शिकार शिक्षक

घर के पास बैग लेकर भाग निकले अपराधीः बताया जा रहा है कि मंगलवार को सेवानिवृत्त शिक्षक मुरली प्रसाद ने स्टेट बैंक सासाराम से 1 लाख 70 हजार नकदी लेकर साइकिल से घर लौटते समय उनके पीछे लगे उचक्कों ने दुर्गाकुंड फजलगंज सासाराम के पास स्थित घर पहुंचते ही पैसों से भरे बैग उड़ा ले भागे. वारदात के बाद शिक्षक ने लोगों से मदद की गुहार लगायी. इससे पहले लोग कुछ समझपाते तबतक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि रोहतास जिले में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

"वारदात की जानकारी मिलने के बाद अपराधियों की पहचान की जा रही है. वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, लेकिन उससे स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा."-धनराज कुमार, पुलिस पदाधिकारी नगर थाना

ये भी पढ़ें-रोहतास में महिला के गले से चेन छीन कर बदमाश फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में रिटायर्ड शिक्षक से एक लाख 70 हजार रुपयों से भरा बैग (Criminals Snatched Money In Rohtas) उड़ा लिया. शिक्षक स्टेट बैंक ऑफ सासाराम शाखा से रुपया निकालकर साइकिल से शिक्षक सासाराम नगर थाना क्षेत्र (Sasaram Nagar Police Station) के फजलगंज स्थित अपने घर के पास पहुंच चुके थे. इस बीच शिक्षक पास में साइकिल खड़ी कर साइड में पेशाब करने लगे. इसी बीच एक बाइक साइकिल के पास रुका और फिर तेजी से निकल गया. चंद पल के बाद जैसे ही वे शिक्षक मुड़े साइकिल से रुपयों से भरा थैला गायब था. इसके बाद शिक्षक ने मामले की जानकारी नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पटना: इनकम टैक्स चौराहे पर झारखंड के रेलवे स्टॉफ से दो लाख छीनकर भागे बदमाश

"स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सासाराम से 1.70 लाख रुपए निकाल कर लौट रहे थे, तभी बाइक से पीछा कर रहे बदमाशों ने दुर्गाकुंड फजलगंज सासाराम इलाके में मेरे घर पहुंचने के साथ ही साइकिल में रखा बैग को लेकर भाग गये. मामले की शिकायत नगर थाना सासाराम से कर चुका हूं."-मुरली प्रसाद, छिनतई के शिकार शिक्षक

घर के पास बैग लेकर भाग निकले अपराधीः बताया जा रहा है कि मंगलवार को सेवानिवृत्त शिक्षक मुरली प्रसाद ने स्टेट बैंक सासाराम से 1 लाख 70 हजार नकदी लेकर साइकिल से घर लौटते समय उनके पीछे लगे उचक्कों ने दुर्गाकुंड फजलगंज सासाराम के पास स्थित घर पहुंचते ही पैसों से भरे बैग उड़ा ले भागे. वारदात के बाद शिक्षक ने लोगों से मदद की गुहार लगायी. इससे पहले लोग कुछ समझपाते तबतक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि रोहतास जिले में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

"वारदात की जानकारी मिलने के बाद अपराधियों की पहचान की जा रही है. वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, लेकिन उससे स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा."-धनराज कुमार, पुलिस पदाधिकारी नगर थाना

ये भी पढ़ें-रोहतास में महिला के गले से चेन छीन कर बदमाश फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.