सासाराम: बिहार में बेखौफ अपराधी इतने बेलगाम हो चुके हैं कि अब वे पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले के दरिगांव थाना (Darigaon police station) क्षेत्र के एनएच-2 का है. यहां लूटपाट की सूचना पर पहुंचे दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी (Criminals Shot Darigaon SHO Diwakar Kumar). घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मचा है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरिगांव थाना के एसएचओ दिवाकर कुमार को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर समृद्धि होटल के समीप तीन की संख्या में बदमाश आने जाने वाली गाड़ियों को रोक कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जैसे ही थानाध्यक्ष मौके वारदात पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान भाग निकले के क्रम में थानाध्यक्ष को हथेली में गोली गई.
इस घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में बदमाशों की एक बाइक को भी जब्त कर लिया है. सर्किल इंस्पेक्टर ईश्वर आनंद पाल की माने तो घटना अहले सुबह की है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर जायजा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें - कटिहार में देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें - Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP