रोहतासः बिहार के रोहतास में इन दिनों अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म सा हो गया है. आलम यह है कि सुबह-सवेरे बीच मुहल्ले में अपराधी कोचिंग जा रही छात्रा का मोबाइल छीन (Mobile Loot In Rohtas) लेते हैं. जब बदमाश लड़का का मोबाइल छीनकर भाग रहा था, तो लड़की ने उसका पैर जकड़ लिया. काफी देर तक छात्रा बदमाश से गुत्थम-गुत्थी करती रही और उसे रोके रखा. इस दौरान बदमाश ने छात्रा के साथ मारपीट भी की और मोबाइल लेकर फरार हो गया. यह घटना डेहरी इलाके के राजपूतान मुहल्ले की है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ेंः रोहतास: चाकू से घायल कर युवक से 1.10 लाख की लूट
काफी देर तक बदमाश को रोके रखाः जिले के डेहरी इलाके में एक कोचिंग जा रही छात्रा से मनचले ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया. इतना ही नहीं विरोध करने पर उसका बाल पकड़कर पिटाई भी की. वहीं छात्रा के चिल्लाने पर वह भाग खड़ा हुआ. जब वह भाग रहा था, तब एक व्यक्ति मदद के लिए वहां पहुंचा. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज में दिख रहा है कि लड़की ने काफी हद तक बदमाश को रोके रखने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फिर भी मार-पीटकर भाग खड़ा हुआ.
सुबह छह बजे जा रही थी कोचिंग पढ़ने: घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक छात्रा सुबह 6:00 बजे राजपूतान मोहल्ले में स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जा रही थी. इसी बीच जैसे ही वह गली में कोचिंग के नजदीक पहुंची, तो पीछा कर रहे एक बदमाश ने पहले तो उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. फिर जब वह चिल्लाने लगी, तो उसका मोबाइल फोन छीनने लगा. वहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की और फरार हो गया. इधर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने डेहरी थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
मोबाइल छीनने के दौरान की मारपीटः छात्रा ने बताया कि रोज की तरह वह आज भी अपने कोचिंग जा रही थी. इसी बीच जैसे ही वह कोचिंग के नजदीक पहुंची तो एक मनचला पीछा करते-करते पहुंच गया. उसने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया. इसी बीच मैंने उसका पैर पकड़ लिया और उसे रोकने की कोशिश की. तब वह मेरा बाल पकड़कर मुझे पीटने लगा और अपना पैर छुड़ाने की कोशिश करने लगा. जब मैंने शोर मचाया तो किसी तरह मुझे मारपीट कर वह फोन छीन कर भाग गया.
नहीं होती है पुलिस की गश्तीः पीड़ित छात्रा ने बताया कि इस हादसे के बाद मुझे डर लग रहा है. मुझे रोज उस रास्ते से जाना है, सोच कर डर लगता है. वहीं परिजनों के आवेदन पर डेहरी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार तथा छूटे चप्पल के आधार पर मनचले की पहचान पुलिस कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर का राजपूतान मोहल्ला कोचिंग का हब माना जाता है. यहां सुबह से लेकर शाम तक छात्र और छात्राएं कोचिंग में पढ़ने के लिए आते हैं और ऐसे में मनचलो का यहां अड्डा बन गया है. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इन गलियों में पुलिस कभी पेट्रोलिंग नहीं करती है. इस कारण यहां बदमाशों का मनोबल बढ़ा हुआ है
"रोज की तरह मैं आज भी अपने कोचिंग जा रही थी. इसी बीच जैसे ही वह कोचिंग के नजदीक पहुंची तो एक मनचला पीछा करते-करते पहुंच गया. उसने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया. इसी बीच मैंने उसका पैर पकड़ लिया और उसे रोकने की कोशिश की. तब वह मेरा बाल पकड़कर मुझे पीटने लगा और अपना पैर छुड़ाने की कोशिश करने लगा. जब मैंने शोर मचाया तो किसी तरह मुझे मारपीट कर वह फोन छीन कर भाग गया" - पीड़ित छात्रा