रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों ने एक मकान के बाहर जान से मारने की धमकी भरा पर्चा चिपका (Murder Threat Letter in Rohtas) दिया है. पर्चे में लिखा है कि अगर घर के आगे गेट लगा तो तुम्हारा मर्डर निश्चित है. मामला डेहरी इलाके के न्यू डिलिया मोहल्ले का है. पीड़ित परिवार ने मामले की मौखिक शिकायत थाने में की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की है.
यह भी पढ़ें: दरभंगा में पपीता के पेड़ को लेकर विवाद, भतीजे ने चाकू से हमलाकर चाची को उतारा मौत के घाट
दहशत में पूरा परिवार: जानकारी के मुताबिक रामचंद्र शर्मा नाम के व्यक्ति का न्यू डिलिया मोहल्ला में मकान है. सुबह वे जब घर से बाहर निकले तो गेट के आगे एक पर्चा चिपका हुआ देखा. पर्चे में जान से मारने की धमकी लिखा हुआ था. जिस पढ़कर पूरे परिवार दशहत में आ गया. पर्चे में लिखा था कि" होश में आ जाओ, आगे मकान बनवा रहे हो. यदि आगे मकान का गेट बनवाया तो तुम्हारा मर्डर निश्चित है. तुम समाज की बात करते हो, समाज देखता रह जाएगा". इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नाली को लेकर विवाद: पीड़ित रामचंद्र शर्मा के अनुसार उनके अपने गोतिया से नाली को लेकर विवाद चल रहा है. जिसे लेकर उन्होंने कुछ दिन पहले देहरी की सीओ सहित वरीय अधिकारियों को नाली के निर्माण को रोकने को लेकर आवेदन दिया था. बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि उनके गोतिया काफी दबंग किस्म के हैं. मकान के बगल में जबरन नाली का निर्माण करा दिया गया है. जिसे रोकने के लिए आवेदन दिया गया था. मामले को सुलझाने के लिए प्रशासन ने भी कोशिश की थी.
सता रहा हत्या का डर: धमकी भरा पर्चा मिलने के बाद से पीड़ित परिवार खौफजदा है. परिजनों को कहना है कि वे लोग विवाद सुलझाने को तैयार नहीं हैं. कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है. घर के सभी लोग इस घटना के बाद काफी डरे सहमे हुए हैं. इधर, पूरे मामले पर डेहरी थानाध्यक्ष राजीव रंजन (SHO Rajiv Ranjan) ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: भागलपुरः बॉडीगार्ड ने की थी मुखिया अनिता देवी की हत्या, DSP ने किया खुलासा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP