रोहतास : बिहार के रोहतास युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. युवक की पहचान चेनारी के चौखड़ा गांव के रवि रंजन के रूप में की गई है. युवक इलेक्ट्रिक वायरिंग का काम करता था. उसका शव चेनारी के हाटा में खेत से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : रोहतासः गेहूं के खेत में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजन ने लगाया हत्या का आरोप : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चेनारी थाना क्षेत्र के हाटा गांव में युवक की हत्या कर दी गई है. युवक रवि रंजन यादव वहां एक मकान में बिजली के वायरिंग का काम करता था. रोज की तरह आज भी वह चेनारी के न्यू हाटा में एक निजी मकान में इलेक्ट्रिक का वायरिंग का काम करने आया था. इसके बाद में उसी मकान के बगल में ही खेत से उसका शव मिला है. मृतक युवक के परिजन ने मकान के मालिक पर ही हत्या का आरोप लगाया है, जहां रवि रंजन बिजली का वायरिंग करने आया हुआ था.
पिछले महीने हुई थी रविरंजन की शादी : इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि रवि रंजन की शादी पिछले महीने 12 मई को ही हुई थी और आज उसकी दर्दनाक मौत की खबर से परिजनों ने कोहराम मच गया है.