रोहतास: बिहार के रोहतास में तीन करोड़ की फिरौती के लिए व्यवसायी पिता और पुत्र का अपहरण कर लिया गया था. इस हाई प्रोफाइल किडनैपिंग मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. दअरसल, पुलिस ने किडनैपिंग मामले में मास्टर माइंड सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में शामिल अन्य दर्जन भर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग माध्यम से इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: सगी बुआ ने ही कराया था रोहतास के आठ साल के रूद्र का अपहरण, 3 महीने बाद UP से बरामद
तीन करोड़ की मांगी थी फिरौती: एसपी ने बताया कि डेहरी थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित एमएस मोटर पार्ट्स के व्यवसायी पिता-पुत्र का अपराधियों ने तीन करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था. पिता अख्तर हुसैन व उनके पुत्र आसिफ रजा दुकान बंद कर काले रंग की बाइक से औरंगाबाद के सिरिस स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सोन पुल से अपराधियों ने एक प्लानिंग के तहत दोनों का अपहरण कर लिया था.
मास्टर माइंड अशोक गिरफ्तार: मामले की जानकारी मिलते ही डेहरी नगर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया गया तथा संदिग्धों के विरुद्ध डीआईयू टीम और एसटीएफ पटना के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाकर अपहरण के मास्टरमाइंड अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर को गिरफ्तार कर लिया. वह नासरीगंज का रहने वाला है. आरोपी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
"व्यवसायी पिता-पुत्र का अपराधियों ने तीन करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था. हरी नगर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया गया तथा संदिग्धों के विरुद्ध डीआईयू टीम और एसटीएफ पटना के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाकर अपहरण के मास्टरमाइंड अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया" -विनीत कुमार, एसपी, रोहतास
अपहृत के फोन से ही किया था काॅल: इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों के नाम भी अशोक ने बताया है. इस दौरान छापेमारी के क्रम में घटनास्थल से छोटू राम को भी गिरफ्तार किया गया है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने इस दौरान बड़े ही शातिर तरीके से अपहृत के फोन से ही कॉल कर परिजनों से तीन करोड़ की फिरौती मांगी थी. इसके बाद रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, दानापुर, झारखंड के डाल्टनगंज में छापेमारी अभियान चलाया गया था.
दो दिन पहले सासाराम में पिता-पुत्र को किया था मुक्त: अपहरण के मास्टरमाइंड अशोक मास्टर के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए 4 मोबाइल फोन, अपाची बाइक, 2 पॉकेट नोटबुक, रूट चार्ट तथा एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि एसआईटी व एसटीएफ की छापेमारी और दबिश के कारण अपराधियों ने अख्तर हुसैन व उनके पुत्र आसिफ रजा को सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 2 दिनों पहले ही सुबह में छोड़ दिया था. वहीं इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है.
एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा अपहरण कांड का मास्टरमाइंड अशोक उर्फ मास्टर के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में चार कांड दर्ज हैं. इसमें आर्म्स एक्ट तथा अपहरण कांड भी शामिल है. वहीं टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय से पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.