रोहतास : बिहार के रोहतास में बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ट्रक मालिक रंगे हाथ एक दलाल को पकड़े दिख रहा है. दअरसल, वायरल वीडियो में जो दलाला दिख रहा है वह चौकीदार है. चौकीदार पर पचास हजार रुपया मांगने का आरोप ट्रक ऑनर लगाते दिखाई रहा है. इतना ही नहीं अवैध वसूली की मांग करने वाले चौकीदार के साथ मारपीट करते भी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें : रोहतास: बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले पुलिस के 9 जवान गिरफ्तार
पचास हजार रुपया वसूली की हो रही बात :दरअसल, अवैध वसूली का यह वायरल वीडियो जिले के डेहरी स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहलेजा मोड़ का बताया जा रहा है. वहीं बालू लदे ट्रक से चौकीदार द्वारा अवैध वसूली को लेकर वायरल वीडियो की जांच में पुलिस जुट गई है. बताया जाता है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के बाद कथित तौर पर चौकीदार फरार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर जय बजरंग धर्म कांटा के पास बालू लदे वाहनों को रोककर अवैध वसूली की जाती है.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप : शुक्रवार की रात बालू लदे वाहन को रोककर जय बजरंग धर्मकांटा के पास अवैध वसूली की जा रही थी. इसी मामले को लेकर किसी ने इस मामले को लेकर वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ दिख रहा कि पूर्व में डेहरी नगर थाना का चौकीदार जीटी रोड पर एक धर्म कांटे के पास खड़ा होकर वसूली कर रहा है. वहीं वीडियो में स्थानीय थाने की भी मिलीभगत का आरोप लग रहा है.
"वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच कर अग्रेतर कारवाई की जाएगी".- शुभांक मिश्रा, एएसपी