रोहतास: बिहार के रोहतास में किसान की हत्या कर दी गई है. पुलिस अपराधियों के मंसूबों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है, आलम यह है जिले के परसथुआ ओपी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक किसान की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर वारदात की छानबीन में जुट गई है.
पटवन करने गया था किसान: घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. पुलिस के प्रति लोगो में आक्रोश देखा जा रहा है. दअरसल चितैनी गांव में खेत में पटवन कर रहे किसान की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान बबन भगत के रूप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि वह बीते रात अपने खेत में पटवन कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
शव को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण: इधर सूचना मिलते ही परसथुआ ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से चाकू बरामद किया. आक्रोशित लोगों ने मोहनिया से आरा जाने वाली सड़क को बाधित कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं. ग्रामीण राम निवास ने बताया कि "बबन खेत में पटवन करने गए थे, उसी दौरान चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. इन दोनों खेत में लगे पंपिंग सेट के मोटर को चुराने वाले चोरों का आतंक है. आशंका है कि मोटर चोरी करने आए चोरों की यह करतूत हो सकती है. पुलिस तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करें तभी सड़क से हम लोग हटेंगे."
पढ़ेंः रोहतास में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बदमाशों ने कनपटी में मारी गोली