रोहतास : शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. शराब की जहां बड़ी खेप बरामद हो रही है, वहीं शराब पीने वाले को भी पुलिस पकड़ रही है. ऐसे में बड़ा है दिलचस्प माजरा रोहतास जिले के शिव सागर इलाके से आया है. जहां विद्यालय में ही एक गुरुजी शराब पीकर पहुंच गए. फिर उसके बाद विद्यालय का कार्य भी करने लगे. पूरा मामला रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड का है.
ये भी पढ़ें - Bagaha News: बिजली के टॉवर पर चढ़ शराबी, उतरने के लिए घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
रोहतास में शराबी शिक्षक गिरफ्तार : बताया जा रहा है कि शिवसागर इलाके के सिकरौर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चकिया में पदस्थापित एक शिक्षक, रायपुर चोर निवासी ज्ञान जी शनिवार को शराब पीकर विद्यालय पहुंचे थे. विद्यालय का कार्य भी करने लगे. इसी बीच ग्रामीणों को लगा कि गुरु जी नशे में धुत हैं तो इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को की गई. मौके पर पहुंची शिवसागर थाने की पुलिस, गुरुजी को थाने लायी. जांच की तो गुरु जी के द्वारा शराब पीने की पुष्टि हो गई.
ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षक गिरफ्तार : इसके बाद पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गुरु जी को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शिक्षक शराब पीकर विद्यालय में शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पुलिस गई और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
''मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी शिक्षक ज्ञान जी विश्वकर्मा, पिता कामाख्या विश्वकर्मा ग्राम रायपुर चोर के निवासी हैं. वह आज शनिवार को विद्यालय में शराब पीकर पहुंच गए और शैक्षणिक कार्य करने लगे. उन्हें गिरफ्तार किया गया है.''- राकेश गोसाई, थानाध्यक्ष, शिवसागर