रोहतास: अपराध करने वाले बदमाश आए दिन चोरी और डकैती की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. ऐसा ही ताजा मामला रोहतास के डेहरी इलाके के पाली रोड का है. जहां एक शातिर गिरोह के बदमाशों ने झारखंड के बोकारो की एक महिला को निशाना बनाते हुए उनके पर्स में रखें नगद रुपए, गहने सहित कीमती सामान लेकर लूटकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. नगर थाना के पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रोहतास में महिला से लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड के बोकारो की रहने वाली महिला शशि गिरी पति अतुल गिरी के साथ कार में सवार हो कर बनारस अपने भतीजी की शादी में शरीक होने जा रहे थे. इसी दौरान पाली रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के समीप उनके पति ने अपनी कार को रोका और कुछ कार्य के लिए सामने एलआईसी ऑफिस में चल गए. तभी मौका देककर बदमाशों का गिरोह कार की विंडो पर पहुंचा. फिर महिला से बोला कि मैडम-मैडम आपके कार की बोनट से धुआं निकल रहा है. इसी दौरान कार में बैठी महिला व उनका पुत्र जैसे ही कार का बोनट खोल देखने लगे तभी मौके का फायदा उठा कार में रखे महिला का पर्स ले कर फरार हो गए.
महिला में थाने में दर्ज कराई केस: पीड़ित महिला ने बताया की जब उन्होंने देखा कि कार में ऐसा कुछ नहीं है. फिर कार में अंदर जाकर देखा तो उनका पर्स भी गायब मिला. ऐसे में परेशान महिला ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि पर्स में 2 एटीएम कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, 10 हजार नगद व मंगल सूत्र सहित जिसकी कीमत एक लाख पचास हजार, एक सोने की चैन, एक जोड़ा कान का टॉप सहित कीमती सामान की चोरी हो गई. वहीं महिला की शिकायत पर नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
"अपनी भतीजी की शादी में झारखंड के बोकारो से बनारस जा रहे थे. तभी कुछ बदमाश आये और कहने लगा कि कार की बोनट से धुआं निकल रहा.मैं और मेरे पुत्र ने जाकर देखा तो धुआं नहीं निकल रहा था. कार में रखा मेरा पर्स, 2 एटीएम कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, 10 हजार नगद व मंगल सूत्र लेकर भाग गये."-शशि गिरी, पीड़िता
ये भी पढ़ें
Rohtas News: आंख बंद कर 5 कदम चलिए, पीछे मुड़कर देखते ही रोने बिलखने लगी महिला..