ETV Bharat / state

बंगाल के स्वर्ण कारीगर को रोहतास के डेहरी में लूटा, गोली मारकर हुए फरार

Gold Artisan Shot In Rohtas: रोहतास में बंगाल के एक स्वर्ण कारीगर को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद घायल को निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

रोहतास में बंगाल के स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली
रोहतास में बंगाल के स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 10:12 AM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में डेहरी के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने कोलकाता के एक स्वर्ण कारीगर को गोली मार दी. उसके बाद उसका सोना लूट कर फरार हो गए. घटना डेहरी के नगर परिषद बस पड़ाव के पास की है. घटना के बाद आनन-फ़ानन में घायल को इलाज के लिए तार बंगाल स्थित एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया, जहां फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

डेहरी में स्वर्ण व्यवसाई से लूटः घटना की पुष्टि रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने की है. बताया जाता है कि घायल स्वर्ण व्यवसाई कुदुस अली दक्षिण परगना पश्चिम बंगाल के कोलकाता का निवासी है, जो औरंगाबाद में रहता है. वो स्वर्ण आभूषण की कारीगरी का कार्य औरंगाबाद और डेहरी से करता है.

आभूषण से भरा बैग लूटकर फरारः वह डेहरी से स्वर्ण आभूषण लेकर नगर परिषद बस स्टैंड से बस पड़कर औरंगाबाद जाने ही वाला था, कि मोहन बिगहा पुल के समीप जीटी रोड के किनारे बाइक सवार अपराधियों ने कारीगर के पैर में दो गोली मार दी. उसके बाद स्वर्ण आभूषण से भरा हुआ बैग लूट कर फरार हो गए.


मामले की जांच में जुटी पुलिसः सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल स्वर्ण व्यवसाई को आनन- फानन में शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिंताजनक स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं कई स्वर्ण व्यवसायियों ने निजी अस्पताल पहुंचकर घायल के बारे में जानकारी ली और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

"बंगाल के रहने वाले हैं स्वर्ण व्यवसाई उनसे लूटपाट हुई है, सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. बयान दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे"- राजीव रंजन, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः Rohtas News: दिनदहाड़े महिला के साथ मारपीट और ज्वेलरी लूट, नशे में धुत बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

रोहतासः बिहार के रोहतास में डेहरी के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने कोलकाता के एक स्वर्ण कारीगर को गोली मार दी. उसके बाद उसका सोना लूट कर फरार हो गए. घटना डेहरी के नगर परिषद बस पड़ाव के पास की है. घटना के बाद आनन-फ़ानन में घायल को इलाज के लिए तार बंगाल स्थित एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया, जहां फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

डेहरी में स्वर्ण व्यवसाई से लूटः घटना की पुष्टि रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने की है. बताया जाता है कि घायल स्वर्ण व्यवसाई कुदुस अली दक्षिण परगना पश्चिम बंगाल के कोलकाता का निवासी है, जो औरंगाबाद में रहता है. वो स्वर्ण आभूषण की कारीगरी का कार्य औरंगाबाद और डेहरी से करता है.

आभूषण से भरा बैग लूटकर फरारः वह डेहरी से स्वर्ण आभूषण लेकर नगर परिषद बस स्टैंड से बस पड़कर औरंगाबाद जाने ही वाला था, कि मोहन बिगहा पुल के समीप जीटी रोड के किनारे बाइक सवार अपराधियों ने कारीगर के पैर में दो गोली मार दी. उसके बाद स्वर्ण आभूषण से भरा हुआ बैग लूट कर फरार हो गए.


मामले की जांच में जुटी पुलिसः सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल स्वर्ण व्यवसाई को आनन- फानन में शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिंताजनक स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं कई स्वर्ण व्यवसायियों ने निजी अस्पताल पहुंचकर घायल के बारे में जानकारी ली और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

"बंगाल के रहने वाले हैं स्वर्ण व्यवसाई उनसे लूटपाट हुई है, सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. बयान दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे"- राजीव रंजन, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः Rohtas News: दिनदहाड़े महिला के साथ मारपीट और ज्वेलरी लूट, नशे में धुत बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

Last Updated : Dec 15, 2023, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.