रोहतास: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अबतक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2013 पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या जिले में 14 पहुंच गई है. वहीं प्रशासन के लिए राहत की खबर यह है कि जिले में अबतक 1120 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.
जिले में दो जगहों पर हो रहा है कोरोना की जांच
इस बारे में सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच जिले में दो जगह कराया जा रहा है. इसमें नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल शामिल हैं. इस दौरान प्रखंड स्तर के पीएचसी अस्पतालों में भी एंटीजन किट से कोरोना वायरस की जांच शुरू कर दी गई है. कोरोना वायरस अब आम और खास दोनों लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. वहीं विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जबकि 742 पॉजिटिव मरीजों को ऑपरेशन में रखा गया है.
कोरोना वायरस से बचने के लिए होना पड़ेगा जागरूक
बहरहाल जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्रशासन के लिए चिंता का विषय जरूर है. वहीं लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने से भी कोरोना वायरस जैसी महामारी तेजी से फैल रही है. ऐसे में लोगों को खुद जागरूक होना होगा. तभी जाकर कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को रोका जा सकता है.
रोहतास में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आंकड़ा पहुंचा दो हजार के पार - आंकड़ा पहुंचा दो हजार के पार
रोहतास जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको देखते हुए जिले में दो जगहों पर कोरोना का जांच कराया जा रहा है. अभी तक जिले में 1120 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.
![रोहतास में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आंकड़ा पहुंचा दो हजार के पार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:53:26:1596187406-bh-roh-02-corona-rohtas-img-7203541-31072020093842-3107f-00264-396.jpg?imwidth=3840)
रोहतास: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अबतक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2013 पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या जिले में 14 पहुंच गई है. वहीं प्रशासन के लिए राहत की खबर यह है कि जिले में अबतक 1120 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.
जिले में दो जगहों पर हो रहा है कोरोना की जांच
इस बारे में सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच जिले में दो जगह कराया जा रहा है. इसमें नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल शामिल हैं. इस दौरान प्रखंड स्तर के पीएचसी अस्पतालों में भी एंटीजन किट से कोरोना वायरस की जांच शुरू कर दी गई है. कोरोना वायरस अब आम और खास दोनों लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. वहीं विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जबकि 742 पॉजिटिव मरीजों को ऑपरेशन में रखा गया है.
कोरोना वायरस से बचने के लिए होना पड़ेगा जागरूक
बहरहाल जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्रशासन के लिए चिंता का विषय जरूर है. वहीं लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने से भी कोरोना वायरस जैसी महामारी तेजी से फैल रही है. ऐसे में लोगों को खुद जागरूक होना होगा. तभी जाकर कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को रोका जा सकता है.