सासाराम: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 27 दिसंबर को (CM Nitish Kumar Will Visit Rohtas) समाज सुधार अभियान (SAMAJ SUDHAR ABHIYAN) के तहत सासाराम आयेंगे. इस दौरान सीएम कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे. इसको लेकर सासाराम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन की ओर से आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, एनडीए की ओर से भी कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क किया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें-22 दिसंबर से पूरे बिहार में 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलेंगे CM नीतीश, ऐसा है कार्यक्रम
समाज सुधार अभियान के तहत सासाराम में सीएम का कार्यक्रम न्यू स्टेडियम फजलगंज में होगा. इसको लेकर स्टेडियम की रंगाई-पुताई हो रही है. यहां पर कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद समाहरणालय सभागार में रोहतास, भोजपुर, बक्सर और कैमूर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में इलाके के सभी विधायकों और सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार बैठकों में व्यस्त हैं. जिले से जुड़ें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने के उपरांत पहली बार सीएम नीतीश कुमार रोहतास जिला के दौरे पर आयेंगे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उल्लास देखने को मिल रहा है.
इन्हें भी पढ़ें- तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला , कहा- 'समाज सुधार' के नाम पर सिर्फ चल रहा है नौटंकी और दिखावा
27 दिसंबर को सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर पार्टी भी पूरी तरह से मुस्तैद है. जदयू कार्यकर्ता बद्री भगत ने बताया कि तमाम महत्वपूर्ण स्थलों पर तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. साथ ही स्वागत में बैनर और होर्डिंग भी लगाए जाएंगे. सासाराम आगमन के दौरान मुख्यमंत्री खासकर नशा मुक्ति और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर संदेश देंगे. ज्ञात हो कि सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत 22 दिसंबर को मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण) में थे.
मुख्यमंत्री का 15 जनवरी तक का कार्यक्रम:
24 दिसंबर: गोपालगंज (सिवान, सारण, गोपालगंज)
27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक 1 दर्जन यात्रा कर चुके हैं. 2005 में न्याय यात्रा से शुरुआत की थी. उनके बाद विकास यात्रा, धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, संपर्क यात्रा, निश्चय यात्रा, विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा और अब समाज सुधार अभियान के तहत यात्रा कर रहे हैं. यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई मंत्रियों के साथ सभी आला अधिकारी भी रहेंगे. इस दौरान सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे और सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जीविका समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP