रोहतासः बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में वकील की मौत (Lawyer dies in road accident in Rohtas) हो गई. अनियंत्रित बस ने सिविल कोर्ट के गेट पर ही कुचल दिया, जिससे घटननास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद से लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर से वकील दौड़ पड़े.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur Road Accident : जीजा के साथ घर लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत, परिवार में कोहराम
रोहतास में वकील की मौत : घटना सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के पास की. मृतक की पहचान अधिवक्ता मदन कुमार सिन्हा के रूप में हुई है, जो सिविल कोर्ट में ही वकील थे. मदन सासाराम के ही आलमगंज मोहल्ला के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार सड़क पार करने के दौरान हादसा हो गया. घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
"मदन सहनी आ रहे थे, इसी दौरान बस कुचल कर चली गई, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मदन सहनी सिविल कोर्ट में काम करते थे." -अफरोज अख्तर, अधिवक्ता
सासाराम में बस ने वकील को कुचला : बताया जाता है कि सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के पास वकील सड़क पार कर रहे थे. एक तेज रफ्तार बस आई और कुचल कर निकल गई. वकील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दर्दनाक हादसे के बाद से कोर्ट के पास लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने के बाद न्यायालय परिसर से अधिवक्ता भी पहुंच गए. नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बस की टक्कर में मौत हुई है. यात्री बस का पता लगाया जा रहा. आगे की कार्रवाई की जाएगी." - संजय सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष