रोहतास: बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला गहराता जा रहा है. इसको लेकर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी के नेता सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने जहरीली शराब के मुद्दे पर एक बार फिर से सीएम नीतीश पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं कि जो पीएगा वो मरेगा लेकिन जो पिलाएगा वो क्या करेगा? सीएम नीतीश के शासनकाल में जो पिलाएगा वो मौज काटेगा.
इसे भी पढ़ेंः Samadhan Yatra In Bhagalpur : 13 फरवरी को भागलपुर में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, DM ने लिया तैयारियों का जायजा
चिराग पासवान का सीएम नीतीश पर हमला: चिराग पासवान शिवसागर में शहीद दारोगा बिजेंदर पासवान के मूर्ति का अनावरण करने आए थे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में आज जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं. वहीं शराब पिलाने वाले मौज कर रहे हैं. उन्होंने समाधान यात्रा पर भी कटाक्ष किया.
"सीएम नीतीश कुमार खुद एक समस्या है और उनके पास लाठी के अलावा कोई 'समाधान' नहीं है. आज समस्या का समाधान के लिए जब भी कोई सड़क पर उतरता है, तो सीएम उसका समाधान लाठी से खोजते हैं. शिक्षक से लेकर छात्रों तक की सड़क पर पिटाई होती है. नीतीश कुमार क्या समाधान करने निकले हैं."- चिराग पासवान, जमुई सांसद
बिहार में शराबबंदी कानून : दरअसल बिहार में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और बनाने पर बैन है. इसके बावजूद कई जिलों से जहरीली शराब से मौत की खबरों ने हड़कंप मचा दिया. इसपर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश से पूछ रहा है कि आखिर शराबबंदी वाले बिहार में लोग जहरीली शराब से कैसे मर रहे हैं? साथ ही प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई पर भी सवाल उठाये जाते हैं. चिराग पासवान भी शराबबंदी और जहरीली शराब से मौत मामले पर सीएम नीतीश को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं.