ETV Bharat / state

रोहतास में बेर तोड़ने के समय हादसा, सोन कैनाल में बच्चा डूबा - रोहतास में बेर तोड़ने समय हादसा

सासाराम में बेर तोड़ते समय बच्चे का पैर फिसलकर कैनाल में गिर (Child Drowned In Canal At Sasaram) गया. जहां पानी की मात्रा ज्यादा होने से डूब गया. जिसके बाद गोताखोरों को उसे निकालने के लिए लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में बेर तोड़ने के दौरान हादसा
रोहतास में बेर तोड़ने के दौरान हादसा
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:19 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में सोन कैनाल में बच्चा डूब गया (Child Drowned In Canal At Rohtas) है. डेहरी थाना क्षेत्र में बेर तोड़ने के लिए गए बच्चे का पैर फिसलकर कैनाल में चला गया. जहां पानी की मात्रा ज्यादा होने के कारण बच्चा डूब गया. स्थानीय लोगों जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में कैनाल के पास पहुंचे लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बच्चे को निकालने के लिए लगाया है.

ये भी पढ़ें- पटना: सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

बच्चा फिसलकर कैनाल में डूबा: दरअसल यह हादसा जिले के हदहदवा पुल मुख्य नहर का है. जहां बेर तोड़ने गए बच्चें का पैर फिसलकर सोन कैनाल में चला गया. जहां पानी ज्यादा होने के कारण गिरकर डूब गया. हादसे की सूचना पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय डेहरी थाना और सीओ को जानकारी दी. ग्रामीणों ने इस कैनाल में ज्यादा पानी छोड़ने से मना किया. उसके बाद सीओ ने कहा कि अब ज्यादा पानी नहीं छोड़ा जाएगा. घटना डेहरी थाना क्षेत्र के हदहदवा पुल के पास का है.

मां का इकलौता संतान: बताया जाता है कि बच्चा माता पिता का इकलौता संतान है. जो भेड़िया निवासी नाना सुरेश पाल और माता किरण देवी के साथ रहता था. यहां रहने के कारण उसका नामांकन मध्य विद्यालय भेड़िया में करवाया गया था. जहां वह कक्षा दो में पढ़ता था. परिजनों ने बताया कि आज वह अपने दोस्तों के साथ बेर तोड़ने के लिए हदहदवा पुल के मुख्य नहर के पास गया था.

पानी कम करने का आदेश: इस मामले की जानकारी मिलने के बाद डेहरी सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि नहर में पानी कम कराने का आदेश दे दिया है. गोताखोरों के द्वारा डूबे हुए बच्चे की खोजबीन जारी है.

"बच्चा अपने ननिहाल में मां के साथ रहता था. बेर तोड़ने के लिए और भी बच्चों के साथ बकरी चराते हुए चला गया. जहां बेर तोड़ते समय पैर फिसलने से नहर में डूब गया". - स्थानीय

ये भी पढ़ें- रोहतास: सोन नदी में डूबने से दो सहेलियों की मौत, गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा


रोहतास: बिहार के रोहतास में सोन कैनाल में बच्चा डूब गया (Child Drowned In Canal At Rohtas) है. डेहरी थाना क्षेत्र में बेर तोड़ने के लिए गए बच्चे का पैर फिसलकर कैनाल में चला गया. जहां पानी की मात्रा ज्यादा होने के कारण बच्चा डूब गया. स्थानीय लोगों जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में कैनाल के पास पहुंचे लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बच्चे को निकालने के लिए लगाया है.

ये भी पढ़ें- पटना: सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

बच्चा फिसलकर कैनाल में डूबा: दरअसल यह हादसा जिले के हदहदवा पुल मुख्य नहर का है. जहां बेर तोड़ने गए बच्चें का पैर फिसलकर सोन कैनाल में चला गया. जहां पानी ज्यादा होने के कारण गिरकर डूब गया. हादसे की सूचना पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय डेहरी थाना और सीओ को जानकारी दी. ग्रामीणों ने इस कैनाल में ज्यादा पानी छोड़ने से मना किया. उसके बाद सीओ ने कहा कि अब ज्यादा पानी नहीं छोड़ा जाएगा. घटना डेहरी थाना क्षेत्र के हदहदवा पुल के पास का है.

मां का इकलौता संतान: बताया जाता है कि बच्चा माता पिता का इकलौता संतान है. जो भेड़िया निवासी नाना सुरेश पाल और माता किरण देवी के साथ रहता था. यहां रहने के कारण उसका नामांकन मध्य विद्यालय भेड़िया में करवाया गया था. जहां वह कक्षा दो में पढ़ता था. परिजनों ने बताया कि आज वह अपने दोस्तों के साथ बेर तोड़ने के लिए हदहदवा पुल के मुख्य नहर के पास गया था.

पानी कम करने का आदेश: इस मामले की जानकारी मिलने के बाद डेहरी सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि नहर में पानी कम कराने का आदेश दे दिया है. गोताखोरों के द्वारा डूबे हुए बच्चे की खोजबीन जारी है.

"बच्चा अपने ननिहाल में मां के साथ रहता था. बेर तोड़ने के लिए और भी बच्चों के साथ बकरी चराते हुए चला गया. जहां बेर तोड़ते समय पैर फिसलने से नहर में डूब गया". - स्थानीय

ये भी पढ़ें- रोहतास: सोन नदी में डूबने से दो सहेलियों की मौत, गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.