रोहतासः कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज अब जिले में संभव हो सकेगा. यहां के नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कैंसर का इलाज शुरू किया जाएगा. साथ ही यहां मरीजों को कीमोथेरेपी की भी सुविधा दी जाएगी.
जिले के दौरे पर थे सांसद
शनिवार को रोहतास के दौरे के दौरान इसकी जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लोगों को दिल्ली और मुम्बई का रूख करना पड़ता है. कई बार गरीबों के लिए बाहर जाना मुश्किल हो जाता है. कैंसर जैसी बीमारियों को दूसरी जगह इलाज कराना भी काफी महंगा है.
उचित मुल्य पर होगा इलाज
गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि यहां इसका इलाज शुरू हो जाएगा तो रोहतास के अलावा आस-पास के जिले के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि उचित मूल्य पर यहां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाएगा.