रोहतास: भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का विरोध करने वाली पार्टियों के खिलाफ तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है, उन्होंने अपने लिये कब्र खोद ली है, आने वाले चुनाव में इसका नतीजा साफ दिखेगा.
रोहतास के नोखा में बीजेपी नेता ने जदयू पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कश्मीर जैसे राष्ट्रहित के मुद्दे पर वॉकआउट करने का काम किया है, जनता उन्हें चुनाव में वॉकआउट कर देगी. मोदी सरकार की तारीफ करते हुए चौरसिया ने कहा कि मोदी और शाह की जोड़ी ने वो कर दिखाया जिसकी चाह लोगों को अरसे से थी.
विपक्ष पर कटाक्ष
रामेश्वर चौरसिया ने धारा 370 हटाए जाने का विरोध करने वाली पार्टियों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आ रहा कि देश की कुछ पार्टियां पाकिस्तान की भाषा क्यों बोल रही हैं? कुछ दलों ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया था. आज जब सही मायने में कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना है, तब उनमें छटपटाहट मची है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाली पार्टियों को आने वाले चुनाव में भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा.