रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में जिला मुख्यालय सासाराम में रोहतास जिला एथलेटिक एसोसिएशन (Rohtas District Athletic Association) के तत्वावधान में आयोजित डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट चैंपियनशिप में बिक्रमगंज की महिला धावक तान्या मिश्रा (Female Runner Tanya Mishra) की धाक रही. उन्होंने 200 मीटर के दौर में पूरे रोहतास जिले में पहला स्थान लाकर सबको चौंका दिया. काफी कम समय के अंतराल में बिक्रमगंज के आनंद नगर की रहने वाली तान्या ने यह दूरी तय की.
ये भी पढ़ें- छठ महापर्व: खतरनाक घाट होंगे प्रतिबंधित, सुरक्षा के लिए गोताखोरों की होगी तैनाती
बता दें कि इस डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर से चयनित होकर जिला स्तर तक खिलाड़ी पहुंचे हैं. तान्या मिश्रा बिक्रमगंज अनुमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट में शामिल हुई और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी विनय कृष्ण ने बताया कि आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर में होने वाले प्रदेश स्तर के एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तान्या का भाग लेना लगभग तय है.
ये भी पढ़ें- नवजात की हुई मौत तो पड़ोसी ने डायन के संदेह में दंपति का सिर फोड़ा
वहीं, कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं, खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट भी किया. न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों द्वारा मशाल दौर का भी आयोजन किया गया. इसमें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी शामिल हुए.
गौरतलब है कि डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट 2021 का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय एथलेटिक मीट चैंपियनशिप में रोहतास जिले के सासाराम, बिक्रमगंज तथा डेहरी अनुमंडल की टीम भाग ले रही है.
ये भी पढ़ें- करोड़ों रुपये की 38Kg अफीम पाउडर झारखंड से हो रही थी दिल्ली सप्लाई, बिहार में जब्त
ये भी पढ़ें- भैंस चोरी हुई तो निकल पड़े डंडे, कई लोग पहुंच गए अस्पताल