रोहतास : कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश और प्रदेश में लाॅक डाउन है. ऐसे में प्रतिदिन परिश्रम कर अपना जीवन-यापन करने वाले लोग बहुत परेशान हैं. आपदा के इस घड़ी में उस परिवार को अधिक मुश्किलों में डाल दिया जिनके रोज काम करने पर ही शाम के चूल्हे जलते हैं. ऐसे में दिनारा के विधायक और वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र के ऐसे सभी जरुरतमंद लोगों को का प्रखंड वाइज सूची तैयार प्रभावित लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण की.
वहीं, दिनारा के जदयू नेता अजय सौंडिक ने बताया कि एक सच्चे जनसेवक की प्रबल जिम्मेदारी होती है कि उनके क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर मुस्कान रहे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 निश्चित ही सबको को परेशान कर दिया है. लेकिन सावधानी से अपने घरों में रहे इस जंग में देश जितेगा. जदयू नेता ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार भी इससे कोरोना से लड़ने के युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. तीनों प्रखंड के गरीबों असहाय लोगों के बीच में माननीय मंत्री ने चावल, दाल नामक, साबुन सहित अन्य राशन उपलब्ध कराई है.
घर तक पहुंचाई जा रही मदद
बता दें कि दिनारा में 800, सूर्यपुरा में 250, दावथ में 200 गरीब असहाय परिवार के लोगों के बीच खाद्य सामग्री दिया गया है. विधानसभा के हर पंचायतों सरकारी के अनुदान से वंचित लोग चाहे वे समाज के किसी जाती-धर्म के हो, उनकी सूची तैयार कर के उनके घर तक खाद्य सामग्री पहुंचाया जा रहा है.