रोहतास: सासाराम में कलेक्ट्रेट गेट के सामने भीम आर्मी ने निजीकरण और कृषि बिल के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम आर्मी के सैकड़ों समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. इसके विरोध में भीम आर्मी की जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार आनंद ने कहा कि वह राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर केंद्र सरकार के खिलाफ ऐसे बिल को रुकवाने की मांग करेंगे.
निजीकरण और कृषि बिल पर विरोध
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में कई सेक्टरों को निजी हाथों में दे दिया गया है. जिसका विरोध पूरे देश में हो रहा है. वहीं केंद्र सरकार ने हाल ही में कृषि विधेयक बिल लोकसभा और राज्यसभा में भी पारित किया गया. जिसका विरोध पूरे देश में किसान और विपक्षी पार्टीयां आंदोलन कर रहे है. इस बिल के विरोध में सासाराम में भी भीम आर्मी के सैकड़ों समर्थकों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सरकार से कृषि बिल और निजीकरण को वापस लेने की मांग किया.
सरकार में कॉरपोरेट सेक्टर को बढ़ावा
प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार आनंद ने बताया कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. इ सरकार में कॉरपोरेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में किसान पंगु बनकर रह जाएगा. निजीकरण को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार रेलवे को बड़े पैमाने पर निजी हाथों में देने लगी है. जिसका विरोध देश के सभी लोग कर रहे हैं. इस विरोध के समर्थन में भीम आर्मी की जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर केंद्र सरकार के खिलाफ ऐसे बिल को रुकवाने की मांग करेंगे.