रोहतास : बिहार के सासाराम में रामनवमी के बाद हुए हिंसा को लेकर पिछले 6 दिनों से इंटरनेट को बैन किया गया (Ban on internet service in sasaram) है. ऐसे में हनुमान जयंती को लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. वहीं किसी भी तरह की धार्मिक जुलूस पर फिलहाल प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं है.
ये भी पढ़ें - Rohtas News: रोहतास में इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में एक और मौत, सोन नदी में डूबा किशोर
नेट सिग्नल के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं लोग : छठे दिन भी इंटरनेट सेवाएं जिले में पूरी तरह से ठप हैं. जिस कारण लोगों की समस्याएं बढ़ती चली जा रही हैं. ऐसे में आलम यह है कि नेट कनेक्टिविटी को लेकर छात्र-छात्राएं, एंप्लाइज, वर्क फ्रॉम होम एम्पलाई सभी परेशान हैं. हाथों में लैपटॉप लिए सोन नदी के तट पर लोग नेट सिग्नल को लेकर आस लगाए बैठे हैं, ताकि जरा सा भी इंटरनेट का सिंग्नल मीले तो उनका काम पूरा हो सके. बावजूद इसके स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
सासाराम में स्थिति है सामान्य : सासाराम में हुए हिंसा के बाद अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य हैं. यहां सभी स्कूल व कॉलेज और कोचिंग संस्थान तक खुल गए हैं. वही दुकानें व बाजार भी रोजमर्रा की तरह खुल चुकी है, पर इंटरनेट सेवा अभी भी पूरी तरह से ठप है.
''सासाराम सहित सभी अनुमंडल क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. वार्ड स्तर पर सद्भावना समिति का भी गठन किया गया है. सासाराम हिंसा को लेकर लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. कुल मिलाकर अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रभावित इलाकों में पुलिस बल गस्ती कर रही है. आप सभी संयम बनाकर रखें साथ ही जिला प्रशासन का भी सहयोग करें. जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है.''- धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, रोहतास