रोहतास: सूर्यपुरा में न्यू स्पॉटिंग क्लब सूर्यपुरा के द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल खेला गया. इस रोमांचक फाइनल मुकाबल में बकरा की टीम ने सूर्यपुरा की टीम को एक गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. इस दौरान भारी संख्या फुटबॉल प्रेमी मौजूद रहे.
बकरा की टीम ने सूर्यपुरा को हराया
सूर्यपुरा के राज राजेश्वरी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल खेला गया. यह फाइनल मैच बकरा बनाम सूर्यपुरा के बीच खेला गया. खेल 45-45 मिनट का शुरु हुआ. जिसमें बकरा की टीम के सात नंबर की जर्सी में खेल रहे दीपू सिंह ने खेल के शुरुआत के 20 मिनट बाद ही सूर्यपुरा की ओर एक गोल मार कर बकरा टीम को बढ़त दिला दिया. मैच के डेढ़ घन्टे में गोल साधने के लिए सूर्यपुरा की टीम कड़ी मेहनत की लेकिन गोल नहीं कर पायी
फुटबॉल प्रेमियों ने उठाया मैच का आनंद
फाइनल फुटबॉल मैच के दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजय सौंडिक, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमेश टोटो, भाजपा नेता पिंटू सिंह, राजद नेता विजय सिंह यादव और भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थिति रहे. इस दौरान दर्शकों ने रोमांचक मैच का खूब आनंद उठाया.