रोहतासः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. वहीं, जिले में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्ती से लॉक डाउन का पालन करा रही है. दूसरी तरफ जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को लॉक डाउन पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है. इसी इसी के तहत सासाराम में पुलिसकर्मियों ने एक जागरुकता मार्च निकाला.
जनता को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़कों पर मार्च निकाला. इस जागरुकता मार्च में खासकर महिला पुलिसकर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. चेहरे पर फेस-मास्क, हाथों में हैंड ग्लव्स लगाकर ये पुलिसकर्मी लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील करते दिखे.
जनता से मार्मिक अपील
कई पुलिसकर्मी जागरूकता बैनर को अपने हाथों में लेकर चलते रहे. यह जागरुकता मार्च नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह के नेतृत्व में सासाराम में निकाली गई. पुलिसकर्मियों के हाथों में कई तख्तियां रही उनमें लिखा गया है कि 'हम पुलिसकर्मियों का भी परिवार है. लेकिन फिर भी देश और समाज के लिए हम लोग सड़क पर हैं.' सब की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. पुलिसकर्मियों के सामाजिक सरोकार को लेकर इस जागरुकता मार्च की खूब प्रशंसा हो रही है.