ETV Bharat / state

Rohtas News: गजब! जिसका हो चुका था अंतिम संस्कार, वह डेढ़ साल बाद यूपी में इश्क लड़ाते मिला - Etv Bharat Bihar

Bihar news बिहार के रोहतास में हत्या (Muder In Rohtas) के बाद शव का पोस्टमार्टम फिर अंतिम संस्कार, इसके बाद भी युवक आज तक जिंदा है. यूपी पुलिस ने युवक को अपनी प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया है. बिहार के रोहतास में यह मामला सामने आने के बाद पुलिस के पैर तले जमीन खिसक गई है. जानिए क्या है मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 6:05 PM IST

रोहतास : कोई इनसान मरने के बाद जिंदा (Alive after death) हो सकता है क्या...? इस सवाल का जबाव होगा नहीं. इस सवाल का जबाव में हां में हो तो हैरानी होगी. बिहार के रोहतास में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. डेढ़ साल पहले जिस युवक का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया वह आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पास मुगलसराय में मिला. पुलिस ने उसे प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस भी इस बात से हैरान है कि आखिर डेढ़ साल पहले किसका अंतिम संस्कार किया गया था.

यह भी पढ़ेंः Crime Story: कभी शरीर पर थी वर्दी लेकिन आज अपराधी का चोला, कई हत्या के आरोपी पवन सिंह की कहानी फिल्म से कम नहीं

2021 में हत्याः डेढ़ साल पहले 28 अक्टूबर 2021 को एक रोहतास में युवक की हत्या होती है. युवक के शव का बकायदा पोस्टमार्टम होता है. अंतिम संस्कार होता है. अचानक डेढ़ साल बाद उस युवक को पुलिस एक लड़की के साथ गिरफ्तार करती है. सवाल सबसे बड़ा है कि आखिर जिस शव का अंतिम संस्कार किया गया, वो किसका था? क्योंकि घटना के डेढ़ साल बाद पुलिस ने यूपी के वाराणसी के पास से कथित मृत युवक रवि रंजन और लड़की संध्या को पुलिस ने बरामद किया है.

प्रेमिका से साथ था फरारः वर्ष 2021 के अक्टूबर में कोचस के रवि रंजन नाम का युवक गांव की लड़की के साथ फरार हो गया था. लड़की के परिजनों ने पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें मुख्य आरोपी रवि रंजन था, एक सप्ताह के अंदर दिनारा के भानस ओपी क्षेत्र में एक लाश मिली. उस लाश को रवि रंजन के परिजन अपने बेटे का शव मानते हुए ले गये और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया. डेढ़ साल के बाद उसी रवि रंजन को पुलिस ने उसकी प्रेमिका के साथ उत्तर प्रदेश में पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संध्या का मेडिकल कराया है.

छानबीन में जुटी पुलिलः दोनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. रवि रंजन की हत्या का आरोप जिस पर लगा था, वे लोग आज तक भागे फिर रहे हैं. बाद में पुलिस को पता चला कि रवि रंजन अपनी प्रेमिका के साथ पुणे में रह रहा था. अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के चाचा ने बताया कि जब उसकी भतीजी का अपहरण हुआ, तो उसने कोचस थाने में केस दर्ज कराया था. लेकिन कुछ दिन के बाद भानस ओपी क्षेत्र के मझौली में एक कुएं से मिले शव को रवि रंजन का बताते उनपर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया गया था.

रोहतास : कोई इनसान मरने के बाद जिंदा (Alive after death) हो सकता है क्या...? इस सवाल का जबाव होगा नहीं. इस सवाल का जबाव में हां में हो तो हैरानी होगी. बिहार के रोहतास में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. डेढ़ साल पहले जिस युवक का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया वह आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पास मुगलसराय में मिला. पुलिस ने उसे प्रेमिका के साथ गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस भी इस बात से हैरान है कि आखिर डेढ़ साल पहले किसका अंतिम संस्कार किया गया था.

यह भी पढ़ेंः Crime Story: कभी शरीर पर थी वर्दी लेकिन आज अपराधी का चोला, कई हत्या के आरोपी पवन सिंह की कहानी फिल्म से कम नहीं

2021 में हत्याः डेढ़ साल पहले 28 अक्टूबर 2021 को एक रोहतास में युवक की हत्या होती है. युवक के शव का बकायदा पोस्टमार्टम होता है. अंतिम संस्कार होता है. अचानक डेढ़ साल बाद उस युवक को पुलिस एक लड़की के साथ गिरफ्तार करती है. सवाल सबसे बड़ा है कि आखिर जिस शव का अंतिम संस्कार किया गया, वो किसका था? क्योंकि घटना के डेढ़ साल बाद पुलिस ने यूपी के वाराणसी के पास से कथित मृत युवक रवि रंजन और लड़की संध्या को पुलिस ने बरामद किया है.

प्रेमिका से साथ था फरारः वर्ष 2021 के अक्टूबर में कोचस के रवि रंजन नाम का युवक गांव की लड़की के साथ फरार हो गया था. लड़की के परिजनों ने पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें मुख्य आरोपी रवि रंजन था, एक सप्ताह के अंदर दिनारा के भानस ओपी क्षेत्र में एक लाश मिली. उस लाश को रवि रंजन के परिजन अपने बेटे का शव मानते हुए ले गये और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया. डेढ़ साल के बाद उसी रवि रंजन को पुलिस ने उसकी प्रेमिका के साथ उत्तर प्रदेश में पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संध्या का मेडिकल कराया है.

छानबीन में जुटी पुलिलः दोनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. रवि रंजन की हत्या का आरोप जिस पर लगा था, वे लोग आज तक भागे फिर रहे हैं. बाद में पुलिस को पता चला कि रवि रंजन अपनी प्रेमिका के साथ पुणे में रह रहा था. अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के चाचा ने बताया कि जब उसकी भतीजी का अपहरण हुआ, तो उसने कोचस थाने में केस दर्ज कराया था. लेकिन कुछ दिन के बाद भानस ओपी क्षेत्र के मझौली में एक कुएं से मिले शव को रवि रंजन का बताते उनपर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.