ETV Bharat / state

रोहतास में युवक की हत्या पर भड़के लोग, AIKMKS के कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई तीखी नोंकझोक - ईटीवी न्यूज

रोहतास में युवक की हत्या (Youth Murdered in Rohtas) से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन कर, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने अपराधियों को गरिफ्तार नहीं करने पर, आंदोलन तेज करने की धमकी भी दी. पढ़ें पूरी खबर...

AIKMKS का प्रदर्शन
AIKMKS का प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:46 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में युवक की हत्या पर भड़के लोगों ने जमकर बवाल काटा. अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन (AIKMKS Protest in Rohtas) कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. लोगों ने डेहरी में स्थित शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र शर्मा के कार्यालय का घेराव कर, जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस ने डीआईजी ऑफिस से पहले ही बैरिकेडिंग कर, उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई. बाद में पुलिस ने हार मानते हुए डीआईजी से प्रदर्शनकारियों की मुलाकात करवाई.

ये भी पढ़ें- रोहतास: नाले से युवक का शव मिलने से सनसनी, हाथ-पैर बांधकर हत्या की आशंका

AIKMKS के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन: गौरतलब है कि 3 अप्रैल को सासाराम के मुफस्सिल थाना के धनकाढा में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं की संख्या बहुत थी. एआईकेएमकेएस के अलावे अन्य संगठन भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

युवक की हत्या पर मचा बवाल: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस प्रशासन शिथिलता बरत रही है. इसी को लेकर वे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए. इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की. बता दें कि इस मामले में धनकाढा के जदयू नेता अनिल सिंह यादव भी आरोपी बनाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी की भी मांग प्रदर्शनकारी कर रहे हैं.

आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग: प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि शाहाबाद में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हत्याओं का सिलसिला रूक नहीं रहा है. पुलिस प्रशासन आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द वकील राम के हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हो, और आरोपियों को सपीडी ट्रायल करा कर, फांसी की सजा दिलाई जाए. अन्यथा वह चुप बैठने वाले नहीं हैं. आंदोलन को और धारदार करेंगे.

ये भी पढ़ें- रोहतास में पूर्व सैनिक को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास में युवक की हत्या पर भड़के लोगों ने जमकर बवाल काटा. अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन (AIKMKS Protest in Rohtas) कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. लोगों ने डेहरी में स्थित शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र शर्मा के कार्यालय का घेराव कर, जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस ने डीआईजी ऑफिस से पहले ही बैरिकेडिंग कर, उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई. बाद में पुलिस ने हार मानते हुए डीआईजी से प्रदर्शनकारियों की मुलाकात करवाई.

ये भी पढ़ें- रोहतास: नाले से युवक का शव मिलने से सनसनी, हाथ-पैर बांधकर हत्या की आशंका

AIKMKS के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन: गौरतलब है कि 3 अप्रैल को सासाराम के मुफस्सिल थाना के धनकाढा में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं की संख्या बहुत थी. एआईकेएमकेएस के अलावे अन्य संगठन भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

युवक की हत्या पर मचा बवाल: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस प्रशासन शिथिलता बरत रही है. इसी को लेकर वे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए. इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की. बता दें कि इस मामले में धनकाढा के जदयू नेता अनिल सिंह यादव भी आरोपी बनाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी की भी मांग प्रदर्शनकारी कर रहे हैं.

आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग: प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि शाहाबाद में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हत्याओं का सिलसिला रूक नहीं रहा है. पुलिस प्रशासन आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द वकील राम के हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हो, और आरोपियों को सपीडी ट्रायल करा कर, फांसी की सजा दिलाई जाए. अन्यथा वह चुप बैठने वाले नहीं हैं. आंदोलन को और धारदार करेंगे.

ये भी पढ़ें- रोहतास में पूर्व सैनिक को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.