रोहतास: जिले के कई इलाकों में इन दिनों जिला प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को डेहरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया.
फुटपाथी दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
बता दें कि डेहरी डालमिया नगर नप की तरफ डेहरी बाजार में थाने चौक से इस अभियान की शुरआत की गई. इस दौरान सड़क पर दोनों किनारे ठेला और फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना की राशि वसूल की गई. वहीं, सड़क पर फैला कर रखे गए उनके सामानों को भी जब्त किया गया. लेकिन नप की टीम के वापस जाते ही अतिक्रमण कारी फिर अपनी जगहों पर वैसे ही दुकान लगाए.
'इस बार दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ गया'
नप के सिटी मैनेजर मनोज भारती ने बताया कि सरकार के आदेश पर पॉलीथिन और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया है. जिसमें 7 दुकानदारों से 3800 जुर्माना की राशि वसूल की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार उन्हें सिर्फ चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया है, लेकिन आगे कार्रवाई जारी रहेगी.