रोहतास: बिहार के सासाराम में रामनवमी जुलूस के बाद उपद्रव के बाद अब जनजीवन सामान्य होने लगा है. जबकि पुलिस प्रशासन अभी भी हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी भी कसूरवार लोगों को गिरफ्तार करने में जुटी है. पुलिस प्रशासन के मुताबिक हिंसा मामले में अब तक सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह की परिस्थिति में आज शहजलाल पीर मोहल्ले के महिलाएं और अन्य बुजुर्ग लोग अपने सुरक्षा की मांग के लिए डीएम से मिलने समाहरणालय पहुंच गये.
ये भी पढे़ं- Bihar Violence: आधी रात धमाके वाली जगह पर पहुंचे सासाराम DM, बोले- 'मिसहैंडलिंग से हुआ विस्फोट'
लोगों ने कहा कार्रवाई से दहशत का माहौल: स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रभावित इलाके में कई लोगों की गिरफ्तारी से वहां के मौजूद लोगों में दहशत फैला हुआ है. दरअसल सासाराम समाहरणालय पहुंचकर लोगों ने बताया कि जो लोग नामजद हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी कर रही है. वहीं देर रात में पुलिसकर्मी अन्य लोगों के घरों में पहुंचकर अज्ञात हमलावरों के रूप में गिरफ्तार कर रहे हैं. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों में काफी भय का माहौल है.
"डीएम साहब से हम सभी मिलने आज पहुंचे हैं. उनसे गुजारिश है कि नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाए. लेकिन बेकसूर को परेशान न किया जाए. देर रात पुलिस छत के माध्यम से घरों में घुस रही है. धर पकड़ कर रही है. ऐसे में रमजान के महीने में काफी दिक्कत हो रही है". चांद असरफ (वार्ड पार्षद) शहजलाल पीर, सासाराम
बेकसूरों पर बंद हो कार्रवाई: वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि रोजा, रमजान और इफ्तार का समय है. ऐसे में लोग रात रात भर जाग रहे हैं. घर के सभी लोग इस तरह की कार्रवाई से दहशत से घर के पुरुष सदस्य घर छोड़कर बाहर चले गए हैं. इन महिलाओं का आरोप है कि पुलिस सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़कर गिरफ्तारियां करने में लगी हुई है. स्थानीय वार्ड पार्षद का कहना है कि जो लोग नामजद है, अज्ञात लोगों में जो आरोपी हैं. इन सभी लोगों को प्रभावित मोहल्ले में आकर प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर सूची उपलब्ध कराएं. ताकि ऐसे लोगों की धरपकड़ हो पाए. लेकिन सामान्य लोग जो इस उपद्रव में शामिल नहीं हैं. वे लोग परेशान न होने पाए.