ETV Bharat / state

Rohtas News: रोहतास में 435 किलो गांजा व स्कॉर्पियो बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Rohtas News

बिहार के रोहतास में 435 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसके साथ एक स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है. गांज के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार युवक से भी कड़ाई से पूछताछ कर रही है. तस्करी कहां से की जा रही है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 10:46 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में गांजा की तस्करी (ganja smuggling in rohtas) का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के बौलिया रोड मोहल्ले में की. इस दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 435 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के घर से स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लाखों में आंकी गई है. एक बार फिर इतनी मात्रा में गांजा बरामद होने से पुलिस सख्ती पर सवाल उठने लगा है कि आखिर में यह शहर में कैसे पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: मसौढ़ी पुलिस की छापेमारी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 633 ग्राम गांजा बरामद

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः घटना के संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बौलियां रोड मोहल्ले में गांजा की एक बड़ी खेप मंगाई गई है. जिसका सत्यापन कर पुलिस ने उक्त स्थल पर अचानक से छापेमारी करते हुए 435 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान घर के समीप खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भी पुलिस ने काफी मात्रा में गांजा बरामद किया तथा स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार युवक बौलिया रोड निवासी शिव सिंह का पुत्र लखन सिंह बताया जाता है.

गिरफ्तार युवक से पूछताछः बता दें कि गांजे की इतनी बड़ी खेप मिलने से रोहतास पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि गिरफ्तारी से तस्करी में लिप्त अन्य लोगों की पहचान करने में भी पुलिस को जल्द कामयाबी हाथ लगेगी. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गांजा की इतनी बड़ी खेप कब और कहां से मंगाई गई है, इसकी पुलिस जांच कर रही है. गिरफ्तार युवक से भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है.

"गांजा के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 435 किलो गांज बरामद किया गया है. एक स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है. गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. तस्करी कहां से की जा रही है, इसका पता लगाया जा रहा है." -संजय कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष

रोहतासः बिहार के रोहतास में गांजा की तस्करी (ganja smuggling in rohtas) का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के बौलिया रोड मोहल्ले में की. इस दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 435 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के घर से स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लाखों में आंकी गई है. एक बार फिर इतनी मात्रा में गांजा बरामद होने से पुलिस सख्ती पर सवाल उठने लगा है कि आखिर में यह शहर में कैसे पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: मसौढ़ी पुलिस की छापेमारी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 633 ग्राम गांजा बरामद

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः घटना के संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बौलियां रोड मोहल्ले में गांजा की एक बड़ी खेप मंगाई गई है. जिसका सत्यापन कर पुलिस ने उक्त स्थल पर अचानक से छापेमारी करते हुए 435 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान घर के समीप खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भी पुलिस ने काफी मात्रा में गांजा बरामद किया तथा स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार युवक बौलिया रोड निवासी शिव सिंह का पुत्र लखन सिंह बताया जाता है.

गिरफ्तार युवक से पूछताछः बता दें कि गांजे की इतनी बड़ी खेप मिलने से रोहतास पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि गिरफ्तारी से तस्करी में लिप्त अन्य लोगों की पहचान करने में भी पुलिस को जल्द कामयाबी हाथ लगेगी. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गांजा की इतनी बड़ी खेप कब और कहां से मंगाई गई है, इसकी पुलिस जांच कर रही है. गिरफ्तार युवक से भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है.

"गांजा के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 435 किलो गांज बरामद किया गया है. एक स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है. गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. तस्करी कहां से की जा रही है, इसका पता लगाया जा रहा है." -संजय कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.