रोहतास: जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मैधरा गांव के बधार में बुधवार की दोपहर आग लगने से 2 बीघा में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गए. ग्रामीणों के सहयोग और फायर ब्रिगेड की कोशिशों से बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय रहते मौके पर पहुंच गई थी, नहीं तो किसानों को बड़ा नुकसान हो जाता.
2 बीघा गेहूं की फसल आग में जलकर राख
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बधार से धुआं निकलता देख ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े. बिक्रमगंज मंडल के भाजपा नेता चिंटू सिंह ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक किसान रामजी शर्मा के 2 बीघा में लगी गेहूं की फसल आग की चपेट में जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को घटना की सूचना दी और मुआवजे की मांग की. सीओ ने उचित मुआवजा किसान को दिलाने की बात कही.
हार्वेस्टर चलाने वाले मजदूर है क्वारंटाइन
बता दें कि क्षेत्र में गेहूं की फसल कटाई के लिए पूरी तरह से तैयार है. हार्वेस्टर चलाने के लिए बाहर से आए चालकों को स्थानीय प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है, जिससे कटाई का काम पूरी तरह से बाधित हो गया है. हर बार की तरह इस साल भी आए दिन बधार में आग लग कर गेहूं की फसल का नुकसान हो रहा है जो किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.