पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के कप्तान पूल स्थित सौरा नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है. युवक मामा का दाह संस्कार करने आया था. दाह संस्कार होने के बाद तीन युवक स्नान करने के लिए नदी में गए और अचानक डूब गए. इन युवकों को नदी में डूबता देख किसी तरह स्थानीय लोगों ने दो युवक को बचा लिया. इसी दौरान इनमे से एक राजू नाम का युवक सौरा नदी में डूब गया. लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. परिजन और पुलिस राजू की तलाश में जुटे हैं.
पढ़ें-Rohtas News: मोबाइल बना जान का दुश्मन, इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में सोन नदी में डूबा युवक
मामा के दाह संस्कार में गया था युवक: सदर थाना क्षेत्र के कप्तान पूल स्थित सौरा नदी में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब राजू अपने मामा का दाह संस्कार करने के लिए वहां पहुंचा. दाह संस्कार करने के बाद राजू अपने दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया. अचानक तीनों डूबने लगे जिसे देख स्थानीय लोगों ने दो युवक को बचा लिया. हालांकि वो राजू को नहीं बचा सके और वो नदी में डूब गया.
अंधेरा होने के कारण डूब गया युवक: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि राजू अपने 68 वर्षीय मामा की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के सौरा नदी में गया था. उसी दौरान या घटना घटी, युवक के शव की तलाश की जा रही है. अंधेरा होने के कारण नदी में डूबे युवक का पता नहीं चल पाया है. सुबह फिर से युवक की खोजबीन की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव की खोजबीन करने में जुट गई.