पूर्णिया: केहाट थाना क्षेत्र के चूनापुर रोड निवासी 18 वर्षीय धीरज कुमार ने अपने घर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. मृतक के परिजन ने बताया कि युवक सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से ट्यूशन कर घर लौटा था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या कहते हैं परिजन
मृतक के भाई ने बताया कि उनका छोटा भाई धीरज, जिसकी उम्र 18 वर्ष है, वह अररिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के थर्ड ईयर का छात्र था. आज सुबह वह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक के पास गया था. ट्यूशन से वापस घर आने के बाद घर वालों से कहा कि वह रूम की सफाई करेगा. घरवाले ऊपर चले गए और वह रूम में बंद हो गया.
दरवाजा नहीं खोलने पर शक
जब कुछ देर के बाद घर वालों नीचे आए तो, बंद रूम देख कर दरवाजे को खटखटाया. लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर उन लोगों ने दरवाजे को जोर से धक्का दिया. जिसे दरवाजा खुल गया. तब तक धीरज ने खुदकुशी कर ली थी. मृतक के भाई ने बताया कि धीरज पढ़ने में काफी तेज था.
जांच में जुटी पुलिस
परिजन का कहना है कि धीरज एक शांत स्वभाव का लड़का था. उसे बाहर के किसी बात से कोई मतलब कभी नहीं रहता था. घरवाले धीरज को सदर अस्पताल लेकर गये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.