पूर्णिया: नशे की लत युवा पीढ़ी को किस तरह से मौत के मुंह में धकेल रहा है. इसका ताजा उदाहरण पूर्णिया (Purnia) जिले के सदर थाना क्षेत्र से सामने आयी है. जहां नशे की लत पूरा करने के लिये रुपये नहीं मिलने पर एक युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मामला थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके के वार्ड नंबर तीस की है.
ये भी पढ़ें:मां बोली बाल कटवा लो तो इंजीनियर बेटे ने लगा ली फांसी
मृतक की पहचान पुलकित कुमार के रूप में की गई है. युवक की उम्र करीब 23 वर्ष था. बताया जा रहा है कि पुलकित बुरे दोस्तों की संगती में आकर नशीले पदार्थ का सेवन करता था. युवक नशीले पदार्थ का इस कदर आदी हो गया था कि गुरूवार की दोपहर उसने नशे के लिये अपने पिता से एक हजार रुपये की मांग की.
जहां पिता की ओर से पैसा देने से इंकार कर देने के बाद पुलकित नाराज हो गया और परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ने लगा. जिसके बाद उसने हंगामा करते हुए कमरे में गया और इसके कुछ ही देर बाद फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि हंगामे के कई घंटे बाद तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर परिवार वाले उसे बाहर बुलाने गए. तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था.
काफी देर तक बुलाने पर भी दरवाजा नहीं खोलने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. जहां देखा तो पुलकित फंदे से झूल रहा था. इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:सुसाइड नोट में SORRY लिखकर फंदे से लटक गई 10वीं की छात्रा