पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में युवक का संदेहास्पद परिस्थिति में शव बरामद हुआ (Dead Body Found In Purnea) है. बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के शिवसेना गांव में आम बागान से युवक का शव मिला. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पहाड़पुर निवासी 25 वर्षीय निवास कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें - Purnea News: साली से करना चाहता था शादी, इंकार करने पर पत्नी और उसकी बहन को पिलाया जहर
लोन की किश्त के लिए किया जा रहा था परेशान : बताया जाता है कि निवास कुमार ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता था और जमींदार के यहां ही रहता था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मृतक के परिजनों की मानें तो निवास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए प्राइवेट बैंक से लोन लिया हुआ था. जिसके कुछ किश्त नहीं भरे गए थे. इस बाबत बैंक के कर्मी द्वारा बराबर लोन की राशि जमा करने के लिए परेशान किया जा रहा था.
जमींदार से भी ले रखा था रुपया : परिजनों का कहना था कि इसको लेकर कुछ दिनों से निवास काफी चिंतित रहा करता था. लोन की राशि जमा करने के लिए उसके पास रुपए नहीं थे. जिस जमींदार के यहां वह ट्रैक्टर चलाता था, उससे भी वह कर्ज के तौर पर रुपए ले चुका था, जिस वजह से जमींदार भी और रुपए मांगने पर नहीं दे रहा था.
परिजनों का कहना है कि परेशान होकर निवास ने आम बगीचे में जाकर खुदकुशी कर ली. वहीं घटना की जानकारी जमींदार के द्वारा मृतक के परिजन को दी गई, साथ ही साथ थाने की पुलिस को भी सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.