पूर्णिया : भारत में आम को फलों का राजा (King Of All Fruits) कहा जाता है. देश में आम की कई किस्में उगाई जाती हैं. मगर आज हम आपको आम की एक ऐसी किस्म से अवगत कराने जा रहे हैं जिसके बारे में इससे पहले शायद ही आपने कभी सुना होगा.
एक ऐसा आम जो अमूमन दूसरे आम की तरह बाजारों में नहीं मिलता बल्कि इसकी बोली लगती है. जापान के मियाजाकी प्रांत में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे महंगे आम का पेड़ मध्यप्रदेश के जबलपुर में ही नहीं बल्कि पूर्णिया (Purnia, Bihar) में भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें : विदेशी भी चखेंगे GI प्रमाणित जर्दालु आम का स्वाद, ब्रिटेन भेजी गई पहली खेप
विदेशी मेहमान ने पौधा किया था गिफ्ट
ये दावा हमारा नहीं बल्कि वृक्ष के मालिक दिवगंत विधायक अजित सरकार के दामाद विकास दास का है. यह वृक्ष उनकी पत्नी को विदेश से आए किसी मेहमान ने गिफ्ट किया था. दरअसल, जापान का मियाजाकी प्रांत महंगे आमों के लिए दुनिया भर में चर्चित हैं. मगर ईटीवी भारत आपको दिखाने जा रहा है दुनिया के सबसे महंगे आम 'ताइयो नो तमागो' की तस्वीर. इस आम के पेड़ को बिहार के पूर्णिया से भी खोज निकाला है.
सबसे महंगे आम के वृक्ष होने का दावा
दरअसल, शहर के भट्टा दुर्गाबाड़ी स्थित अजित सरकार के घर में दुनिया के इस सबसे महंगे आम का पेड़ है. यह अजीत सरकार के दामाद और उनके परिवार के सदस्यों का दावा है.
वे बताते हैं कि इस आम के पेड़ को करीब 30 साल पहले पूर्णिया सदर के विधायक रहे अजित सरकार की बेटी रीमा सरकार को विदेश से आए एक जानने वाले ने तोहफे में दान किया था. तब उन्हें इस आम के दुर्लभ होने की जानकारी नहीं थी. उन्हें यह भी मालूम नहीं था. वहीं आम के चोरी होने के डर से बाकायदा इस आम की सुरक्षा के लिए एक पहरेदार भी तैनात हैं.
'आम को पकने के बाद ही तोड़ा जाता है. एक पेड़ में सैकड़ों आम आते हैं. इसे बेचने के बजाय वे खुद आम का लुफ्त लेते हैं और परिवार में बांटते हैं. कॉमरेड आम के नाम से जिले में मशहूर है. अजित सरकार कॉमरेड थे इसलिए यहां के लोग इस आम को कॉमरेड आम कहने लगे.' :- विकास दास, वृक्ष मालिक
यह भी पढ़ें - राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और विशिष्ट अतिथि चखेंगे भागलपुर का जर्दालु आम, दिल्ली भेजे गए 2 हजार पैकेट
खास किस्म की आती है महक
विकास दास ने बताया कि जब उन्होंने इस आम के रंग, महक और स्वाद से जुड़ी विशेषताओं के बारे में जानकारी जुटायी तो पता हुआ कि यह जापान के मियाजाकी प्रांत में होने वाला दुनिया का सबसे महंगा आम है. जिसे 'ताइयो नो तमागो' कहते हैं. आम का रंग कच्चा रहने तक लाल माणिक नजर आता है. पक जाने के बाद रंग सुनहरा हो जाता है.
पेड़ में लगे ये आम तेज महक और आकर्षक रंग रूप के कारण लोगों को बहुत लुभाते हैं. इस आम में खुशबू व मीठास बहुत ज्यादा होती है. इस आम की बिक्री बाजारों में नहीं होती बल्कि इसकी इसकी नीलामी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.70 लाख रुपये
दुनिया भर में महंगे आम के लिए चर्चित मियाजाकी प्रांत में होने वाले इस आम को मियाजाकी के नाम से भी जानते हैं. इंटरनेशनल मार्केट में इस आम की कीमत 2 लाख 70 हजार के करीब है. वहीं भारत में इस आम के लिए 21 हजार रुपये तक अदा किए जा चुके हैं. इंटरनेशनल मार्केट में एक आम की कीमत 3 लाख रुपये
ये भी पढ़ें : बिहार के Mango Man का कमाल, 1 पेड़ में उगाए 10 किस्म के आम