पूर्णिया: बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत खपड़ा पंचायत के मझवा गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए. वहीं, पूर्व चौकीदार की मौत हो गई. इस घटना के बाद से फिलहाल गांव में तनाव का माहौल कायम है.
ये भी पढ़ें- लखीसरायः मामूली बात पर दो पक्षों में हिंसक झड़प, दो घायल
बताया जा रहा है कि ये घटना बीती रात की है. वहीं, घटना में एक पक्ष ने महादलित टोला के मझुवा गांव में एक दर्जन से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक दल को बुलाया गया. किसी तरह से घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में कई मवेशियों की भी जलकर मरने की सूचना है.
हिंसक झड़प
ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे सैकड़ों लोग उनके गांव आ धमके और लोगों पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते बाहरी लोग और गांव के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसी झड़प में भी पूर्व चौकीदार नेवालाल राय पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. साथ ही एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए.
कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही बायसी एसडीओ अमरेंद्र कुमार पंकज, बायसी एसडीपीओ मनोज राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, अंचलाधिकारी प्रभात रंजन, बायसी थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार और बायसी, डगरूआ, अमौर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सभी अधिकारियों ने हमला करने वाले पक्ष पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बायसी पुलिस ने मृतक चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है.
2 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले को लेकर बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज राम ने बताया कि पुलिस बल के सहयोग से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अंचलाधिकारी ने बताया कि जिसके घर जले हैं, उस परिवार को तत्काल खाना बनाकर खिलाया जाएगा और तत्काल मदद की जाएगी. साथ ही पुलिस गांव में कैंप कर रही है.