ETV Bharat / state

एप्रोच पुल नहीं बनने पर Bridge पर 'मै बीमार हूं' का पोस्टर लगा, CM आवास घेरने की दी चेतावनी - Villagers Angry In Purnea

पूर्णिया में एप्रोच पुल नहीं बनने से ग्रामीण नाराज (Approach Bridge In Purnea) हैं. स्थानीय लोगों पुल नहीं बनने से खासे नाराज हैं और एप्रोच पुल पर मैं बीमार हूं का पोस्टर लगा दिया है. स्थानीय ग्रामीणो का कहना है कि अगर जल्द से जल्द पुल का निर्माण नहीं हुआ तो जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने बड़ी संख्या में ग्रामीण पटना पहुंचेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

एप्रोच पुल के अधूरा रहने पर ग्रामीणों में नाराजगी
एप्रोच पुल के अधूरा रहने पर ग्रामीणों में नाराजगी
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 6:14 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक एप्रोच पुल के अधूरेपन को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश (Villagers Angry In Purnea) देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द पुल का निर्माण नहीं हुआ तो जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के आवास का घेराव करने ग्रामीण बड़ी संख्या में पटना जाएंगे. दरअसल, जिले के अमौर प्रखंड के खाड़ी पुल पिछले 11 सालों से अधूरा पड़ा है. इस पुल के एप्रोच पथ के निर्माण को लेकर अब इलाके के हजारों लोग आंदोलन पर उतर गए हैं.

ये भी पढ़ें- खगड़िया रेल सह सड़क पुल: नवनिर्मित एप्रोच पथ बनने के साथ टूटना शुरू

पूर्णिया में एप्रोच पुल नहीं बनने से ग्रामीण नाराज : लोगों का कहना है कि साल 2011 में कनकई नदी पर पुल बना था. करोड़ों की लागत से बने इस पुल का एप्रोच पथ नहीं बनने के कारण कनकई नदी पुल से आगे बहने लगी. जिस कारण इस इलाके के कई पंचायतों में तेज कटाव हो रहा है. पुल का एप्रोच पथ नहीं बनने से करीब 20 पंचायत के हजारों लोगों के आवागमन का साधन नाव ही रह गया है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी है और आक्रोशित लोगों ने पुल पर 'मैं बीमार हूं' का पोस्टर लगा दिया है.

'इस पुल के एप्रोच पथ के निर्माण को लेकर पहले भी हमलोगों ने कई बार आंदोलन किया. नदी को बीच में लाने की भी सरकार से मांग की गई थी लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से एक बार फिर हमलोग आंदोलन पर उतर गए हैं. अगर जल्द यहां एप्रोच पथ और पुल नहीं बना तो हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेंगे.' - ग्रामीण

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक एप्रोच पुल के अधूरेपन को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश (Villagers Angry In Purnea) देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द पुल का निर्माण नहीं हुआ तो जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के आवास का घेराव करने ग्रामीण बड़ी संख्या में पटना जाएंगे. दरअसल, जिले के अमौर प्रखंड के खाड़ी पुल पिछले 11 सालों से अधूरा पड़ा है. इस पुल के एप्रोच पथ के निर्माण को लेकर अब इलाके के हजारों लोग आंदोलन पर उतर गए हैं.

ये भी पढ़ें- खगड़िया रेल सह सड़क पुल: नवनिर्मित एप्रोच पथ बनने के साथ टूटना शुरू

पूर्णिया में एप्रोच पुल नहीं बनने से ग्रामीण नाराज : लोगों का कहना है कि साल 2011 में कनकई नदी पर पुल बना था. करोड़ों की लागत से बने इस पुल का एप्रोच पथ नहीं बनने के कारण कनकई नदी पुल से आगे बहने लगी. जिस कारण इस इलाके के कई पंचायतों में तेज कटाव हो रहा है. पुल का एप्रोच पथ नहीं बनने से करीब 20 पंचायत के हजारों लोगों के आवागमन का साधन नाव ही रह गया है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी है और आक्रोशित लोगों ने पुल पर 'मैं बीमार हूं' का पोस्टर लगा दिया है.

'इस पुल के एप्रोच पथ के निर्माण को लेकर पहले भी हमलोगों ने कई बार आंदोलन किया. नदी को बीच में लाने की भी सरकार से मांग की गई थी लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से एक बार फिर हमलोग आंदोलन पर उतर गए हैं. अगर जल्द यहां एप्रोच पथ और पुल नहीं बना तो हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेंगे.' - ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.