पूर्णिया: महाराष्ट्र व गुजरात से 2000 स्टूडेंट्स स्पेशल ट्रेन के माध्यम से गुरुवार को पूर्णिया जंक्शन पहुंचेंगे. इसे लेकर समूचा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. ट्रेनों के आगमन से पहले एसपी विशाल शर्मा दल-बल के साथ तैयारियों का जायजा लेने पूर्णिया जंक्शन पहुंचे. इस दौरान तैनात अफसरों के साथ जवानों को भी एसपी विशाल शर्मा ने कई आवश्यक दिशानिर्देश दिये.
एसपी ने जंक्शन का जायजा लेते हुये बैरिकेडिंग स्थल पर तैनात रहने वाले सिपाहियों को निर्देश दिए. साथ ही बताया कि महाराष्ट्र के नंदुरबार व गुजरात के भरुच जिले से 2000 विद्यार्थियों को लेकर स्पेशल ट्रेन गुरूवार को पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी. इसके लिये सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्टेशन के सभी एंट्री व एग्जिट प्वाइंट्स को पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा.
छात्रों को किया जायेगा क्वॉरेंटाइन
इस दौरान स्टेशन पर स्पेशल फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात होंगे. बगैर निबंधन के कोई बचकर नहीं निकल सकेगा. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन की जो प्रक्रिया है उसे फॉलो कराया जायेगा. प्रारंभिक जांच व स्क्रीनिंग के बाद यहां से जब सभी स्टूडेंट्स जैसे ही रवाना होंगे, पुलिस की गाड़ी उन्हें स्कॉट करती हुई गंतव्य स्थल तक ले जाएगी. इसके साथ ही सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भारी पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है.