पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Two children drowned in Purnea) के सरसी थाना (Sarsi Police Station) क्षेत्र में दो बच्चों की मौत डूबने से हो गई. मामला कचहरी बलुआ (balua kachhari Purnea) पटवारी टोला के वार्ड नंबर 6 का है. बताया जाता है कि कोमल कुमारी और मन्नू कुमार नामक दो बच्चे नदी में नहाने गए थे. उसी दौरान बच्चों का पैर फिसल गया और वे नदी में डूब गए.
पढ़ें- बाढ़ और कटाव से कराह रहा बिहार.. लोगों को मदद का है इंतजार
नदी में डूबे दो बच्चे: दोनों बच्चे रिश्ते में भाई बहन बताए जाते हैं. घटना के बाद मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. एक ही घर से भाई बहन की अर्थी उठने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि दोनों मासूम अब इस दुनिया में नहीं रहे. नदी में नहाने के दौरान यह हादसा कैसे हुआ ठीक ठीक पता नहीं चल सका है. लोगों का कहना है कि बच्चों को काफी देर तक ढूंढा गया नहीं मिलने पर नदी के पास जाकर देखा गया तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गयी.
बच्चों की मौत से मातम: दोनों बच्चों के शव मिले. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कोमल और मन्नू के शव को गोताखोरों की मदद से नदी के बाहर निकाला गया. फिलहाल पोस्टमार्टम कराने के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. वहीं अस्थानी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का ही प्रतित हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच तक रही है.
पढ़ें - VIDEO: पूर्णिया के बायसी में बाढ़ का तांडव, घरों में घुटने तक पानी, भूख-प्यास से तड़प रहे बच्चे