ETV Bharat / state

Purnea News: पोखर में डूबने से दो बच्चे की हुई मौत घर से बकरी चराने के निकला था - पूर्णिया न्यूज

पूर्णिया में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. दोनों बच्चे घर से बक्सर जाने के लिए निकले थे उसी दौरान पोखर में नहाने के समय डूबने से उनकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में डूबने से दो बच्चों की मौत
पूर्णिया में डूबने से दो बच्चों की मौत
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 11:39 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मज्ञानी गांव का है. जहां पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है. दोनों बच्चे घर से बकरी चराने के लिए निकले थे और स्नान करने के लिए पोखर में चले गए. दोनों को तैरने नहीं आने की वजह से यह घटना घटी है. मृतक की पहचान 10 वर्षीय सूरज और दूसरा 9 वर्षीय शिवनंदन के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम का माहौल है.

पढ़ें-Purnea News: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत, घर का था इकलौता चिराग

बकरी को बांध कर गए थे नहाने: घटना की जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता दरोगी मुनि बताते हैं कि सूरज और शिवनंदन घर से बकरी लेकर चराने के लिए निकले थे. गांव में बने पोखर के पास बकरी को खूट्टे से बांधकर दोनों स्नान करने के लिए पोखर में चले गए. पोखर के पानी का बच्चों को अंदाजा नहीं लग पाया और दोनों डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख अगल बगल के लोग शोर मचाते हुए पोखर की ओर दौड़े लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों के द्वारा पोखर से दोनों बच्चों को निकालकर स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों की मृत घोषित कर दिया.

"दोनों बच्चे घर से बकरी चराने के लिए निकले थे. इसी दौरान दोनों ने बकरी को खूंटे से बांध दिया और पास के ही पोखर में नहाने चले गए. बच्चे पोखर के पानी का अंदाजा नहीं लगा पाए और उसमें डूबने लगे. उन्होंने मदद के लिए थोड़ी दूर पर मौजूद लोगों को आवाज लगाई लेकिन जब तक वो लोग वहां आते दोनों डूब गए थे."-दरोगी मुनि, मृतक के पिता

दो बच्चों की मौत से पसड़ा मातम: घटना की जानकारी मिलते हैं परिजन अस्पताल पहुंचे जहां मृत अवस्था में बच्चों को देख सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने अस्पताल पहुंच दोनों बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मज्ञानी गांव का है. जहां पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है. दोनों बच्चे घर से बकरी चराने के लिए निकले थे और स्नान करने के लिए पोखर में चले गए. दोनों को तैरने नहीं आने की वजह से यह घटना घटी है. मृतक की पहचान 10 वर्षीय सूरज और दूसरा 9 वर्षीय शिवनंदन के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम का माहौल है.

पढ़ें-Purnea News: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत, घर का था इकलौता चिराग

बकरी को बांध कर गए थे नहाने: घटना की जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता दरोगी मुनि बताते हैं कि सूरज और शिवनंदन घर से बकरी लेकर चराने के लिए निकले थे. गांव में बने पोखर के पास बकरी को खूट्टे से बांधकर दोनों स्नान करने के लिए पोखर में चले गए. पोखर के पानी का बच्चों को अंदाजा नहीं लग पाया और दोनों डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख अगल बगल के लोग शोर मचाते हुए पोखर की ओर दौड़े लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों के द्वारा पोखर से दोनों बच्चों को निकालकर स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों की मृत घोषित कर दिया.

"दोनों बच्चे घर से बकरी चराने के लिए निकले थे. इसी दौरान दोनों ने बकरी को खूंटे से बांध दिया और पास के ही पोखर में नहाने चले गए. बच्चे पोखर के पानी का अंदाजा नहीं लगा पाए और उसमें डूबने लगे. उन्होंने मदद के लिए थोड़ी दूर पर मौजूद लोगों को आवाज लगाई लेकिन जब तक वो लोग वहां आते दोनों डूब गए थे."-दरोगी मुनि, मृतक के पिता

दो बच्चों की मौत से पसड़ा मातम: घटना की जानकारी मिलते हैं परिजन अस्पताल पहुंचे जहां मृत अवस्था में बच्चों को देख सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने अस्पताल पहुंच दोनों बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.